अपराध: जेएनयू में 'अश्लील' इशारे करने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज
नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्रा के सामने आपत्तिजनक हरकत किए जाने के मामले में एक अज्ञात युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
मामले में एफआईआर तब दर्ज हुई जब जेएनयू प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को मामले की शिकायत की। शिकायत में कहा गया है कि एक अज्ञात शख्स छात्रा के सामने 'अश्लील' हरकत करता हुआ पाया गया।
जेएनयू ने अपने नोटिस में कहा है, "जेएनयू प्रशासन के संज्ञान में एक मामला सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि एक शख्स छात्रा के सामने अश्लील हरकता करता हुआ पाया गया। हम इस हरकत की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। कैंपस में तैनात सुरक्षाकर्मी यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि विश्वविद्यालय परिसर में कोई भी शख्स इस तरह की अश्लील हरकत करता हुआ ना पाया जाए।"
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) रोहित मीना ने कहा, "वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294 (सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकतें या शब्द) और 509 (महिला का अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया है।"
दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने कहा, "हम जेएनयू प्रशासन के संपर्क में हैं। हमने मामले को सुलझाने की दिशा में टीमों का गठन किया है। जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 March 2024 5:39 PM IST