अपराध: कर्नाटक के बेलगावी में फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार, नौकरी का झांसा देकर करता था ठगी
बेलगावी, 31 जुलाई (आईएएनएस)। कर्नाटक के बेलगावी में एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने सीबीआई अधिकारी बनकर बेरोजगार युवाओं से ठगी की थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मामला कर्नाटक में बेलगावी के मालमारुति पुलिस थाने का है। बेलगावी ऑटो नगर के एक शख्स ने फर्जी सीबीआई को लेकर मालमारुति पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में कहा गया था कि आरोपी दयानंद सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और हुक्केरी तालुक के इस्लामपुरा गांव के रहने वाले 34 वर्षीय दयानंद जिद्राले को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी खुद को सीबीआई अधिकारी बताता था और बेरोजगार युवाओं से ठगी करता था। उसने अब तक वन विभाग और आबकारी विभाग समेत कई विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी की है।
आरोपी ने बेलगावी जिले के निप्पनी रायबाग, कागवाड़, चिक्कोडी इलाके में कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मालमारुति पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस ठगी की गई रकम के बारे में भी पता लगी रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 July 2024 11:16 AM IST