राष्ट्रीय: सोना तस्करी मामला कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर से जुड़े कॉलेजों में पहुंची ईडी टीम, छापेमारी जारी

सोना तस्करी मामला कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर से जुड़े कॉलेजों में पहुंची ईडी टीम, छापेमारी जारी
प्रवर्तन निदेशालय की टीम बुधवार को कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले में कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर के स्वामित्व वाले सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज पर छापेमारी करने पहुंची है। यह छापेमारी सुबह 9:00 बजे से चल रही है। इस छापेमारी के लिए जांच एजेंसी की तरफ से पांच टीमों का गठन किया गया है। टीम छापेमारी के दौरान कॉलेज से संबंधित वित्तीय दस्तावेजों की भी जांच कर रही है।

बेंगलुरु, 21 मई (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय की टीम बुधवार को कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले में कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर के स्वामित्व वाले सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज पर छापेमारी करने पहुंची है। यह छापेमारी सुबह 9:00 बजे से चल रही है। इस छापेमारी के लिए जांच एजेंसी की तरफ से पांच टीमों का गठन किया गया है। टीम छापेमारी के दौरान कॉलेज से संबंधित वित्तीय दस्तावेजों की भी जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान कॉलेज परिसर में अभी सिर्फ छात्रों को ही अंदर जाने की इजाजत है और अन्य किसी भी व्यक्ति के कॉलेज परिसर में आने पर पाबंदी लगाई गई है।

बताया जा रहा है कि ईडी जांच के दौरान अभिनेत्री रान्या राव और जी परमेश्वर से जुड़े मेडिकल कॉलेज के बीच पैसे के लेन-देन का पता चली। इसी को देखते हुए रेड डाली गई है। फिलहाल ईडी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

बता दें कि ईडी यह छापेमारी अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले में कर रही है। अभिनेत्री को 3 मार्च को सोना तस्करी मामले में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। लेकिन, अब उन्हें स्पेशल कोर्ट की तरफ से जमानत मिल चुकी है। जमानत देते वक्त कोर्ट की तरफ से कुछ शर्तें भी लगाई गई हैं। अभिनेत्री से कहा गया है कि वे देश नहीं छोड़ सकती हैं। अगर वे ऐसा करती हैं, तो उनकी जमानत रद्द की जा सकती है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तारी के दौरान अभिनेत्री के पास से 14.8 किलोग्राम सोना भी बरामद किया गया था। इसके अलावा, रान्या के साथ बेंगलुरु से गोल्ड बिजनेसमेन साहिल जैन और तरुण राजू को भी गिरफ्तार किया गया था। कथित तौर पर तस्करी की रकम को ठिकाने लगाने वाला शख्स साहिल ही था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 May 2025 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story