मुंबई के कुर्ला पश्चिम में गैस पाइपलाइन लीक से लगी आग, 20 मिनट में काबू पाया
मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। मुंबई के कुर्ला (पश्चिम) स्थित विनोबा भावे नगर में बुधवार दोपहर महानगर गैस (एमजीएल) की पाइपलाइन में रिसाव से अचानक आग लग गई। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और फायर ब्रिगेड ने महज 20 मिनट में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
घटना मुबारक बिल्डिंग के ठीक नीचे हुई। यह इमारत एलआईजी कॉलोनी के पीछे स्थित है। दोपहर करीब 1:23 बजे स्थानीय लोगों ने गैस की तेज बदबू महसूस की और तुरंत इसके लीक होने की सूचना दी। देखते ही देखते पाइपलाइन से निकली गैस में चिंगारी लगी और भूतल पर तेज आग भड़क उठी।
सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड और महानगर गैस की इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने दोपहर इसे लेवल-1 (एल I) आग घोषित किया। दो छोटी फायर इंजन और एक वॉटर टैंकर तुरंत मौके पर लगाए गए।
महानगर गैस की टीम ने सबसे पहले मुख्य वाल्व बंद कर गैस सप्लाई रोक दी, जिससे आग फैलने से बच गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने दोपहर तक आग को पूरी तरह बुझा दिया। कुल मिलाकर महज 20 मिनट में स्थिति पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
बीएमसी और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग सिर्फ ग्राउंड फ्लोर तक सीमित रही और ऊपरी मंजिलों तक नहीं पहुंची। इमारत में रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। कोई भी व्यक्ति झुलसा या घायल नहीं हुआ।
महानगर गैस के इंजीनियरों ने लीकेज की जगह की मरम्मत शुरू कर दी है। जांच में पता चला है कि पुरानी पाइपलाइन में दरार आने की वजह से गैस रिसाव हुआ था। इलाके में गैस सप्लाई कुछ घंटों के लिए बंद रखी गई है। मरम्मत पूरी होने के बाद ही दोबारा शुरू की जाएगी।
पुलिस और बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि गैस की गंध महसूस हो तो तुरंत खिड़कियां-दरवाजे खोलें, बिजली के स्विच ऑन-ऑफ न करें और तुरंत 112 या फायर ब्रिगेड को सूचित करें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Nov 2025 11:17 PM IST












