अपराध: वाईएसआरसीपी एमएलसी ने दलित युवकों का मुंडन कराया, हुई 18 महीने की जेल

वाईएसआरसीपी एमएलसी ने दलित युवकों का मुंडन कराया, हुई 18 महीने की जेल
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम की एक अदालत ने मंगलवार को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के एमएलसी थोटा त्रिमुरथुलु और आठ अन्य को 1996 में दलित युवकों का मुंडन कराने के मामले में 18 महीने जेल की सजा सुनाई।

विशाखापट्टनम, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम की एक अदालत ने मंगलवार को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के एमएलसी थोटा त्रिमुरथुलु और आठ अन्य को 1996 में दलित युवकों का मुंडन कराने के मामले में 18 महीने जेल की सजा सुनाई।

अदालत ने नौ दोषियों में से प्रत्येक पर 42 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। त्रिमुरथुलु अगले महीने होने वाले चुनाव में कोनसीमा जिले की मंडापेटा विधानसभा सीट से वाईएसआरसीपी के उम्मीदवार भी हैं।

इस मामले ने 1996 में सनसनी फैला दी थी। पीड़ित और उनके परिवार के सदस्य ढाई दशक से अधिक समय से न्याय का इंतजार कर रहे थे।

रामचंद्रपुरम के तत्कालीन निर्दलीय विधायक त्रिमुरथुलु ने 29 दिसंबर 1996 में कथित तौर पर दो दलित युवकों कोटि चिन्ना राजू और डंडाला वेंकट रत्नम का मुंडन कर दिया था और पूर्वी गोदावरी जिले में वेंकेटयापलेम के चल्लापौडी पट्टाभिरामय्या, कनिकेला गणपति और पुव्वाला वेंकट रामाना नामक तीन अन्य लोगों की पिटाई की थी। ऐसा बताया जाता है कि पीड़ितों ने विधानसभा चुनाव में उनका विरोध किया था।

दलित युवक ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पोलिंग एजेंटों के लिए काम किया था। दोनों पीड़ितों की शिकायत पर 1997 में पूर्वी गोदावरी जिले के द्राक्षारामम थाने में केस दर्ज किया गया। त्रिमुरथुलु 1999 और 2014 में टीडीपी के टिकट पर विधायक चुने गए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 April 2024 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story