बॉलीवुड: ‘हीरो नंबर वन’ गोविंदा ने दिया हेल्थ अपडेट, बोले- ‘सब अच्छा है'

‘हीरो नंबर वन’ गोविंदा ने दिया हेल्थ अपडेट, बोले- ‘सब अच्छा है
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे अभिनेता-राजनेता ने बुधवार को वोट डालने के बाद अपना हेल्थ अपडेट भी दिया।

मुंबई, 20 नवंबर (आईएएनएस) फिल्म इंडस्ट्री के ‘हीरो नंबर वन’ गोविंदा एकदम फिट हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे अभिनेता-राजनेता ने बुधवार को वोट डालने के बाद अपना हेल्थ अपडेट भी दिया।

वोट डालने पहुंचे अभिनेता ऑल व्हाइट आउटफिट में नजर आए। हालांकि, उन्हें चलने में तकलीफ हो रही थी। इस बीच अभिनेता ने तस्वीरों के लिए पोज देते हुए पैपराजी से बात भी की। उन्होंने बताया कि वह एकदम ठीक हैं।

अभिनेता ने पिछले महीने खुद को गलती से गोली मार ली थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शिवसेना के लिए रैली में प्रचार करने के दौरान सीने में दर्द के कारण वह रैली बीच में ही छोड़कर घर लौट गए थे।

पोलिंग बूथ पर जुटे पैपराजी ने जब उनसे पूछा कि अब उनकी तबीयत कैसी है तो उन्होंने हंसते हुए कहा “सब अच्छा है।”

इसके बाद उन्हें पैपराजी से यह कहते हुए भी सुना गया, "अरे काहे चिचिया रहे हो"।

जानकारी के अनुसार, पिछले महीने गोविंदा अपनी अलमारी साफ कर रहे थे और इस दौरान गलती से पैर में गोली लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी बंदूक के लॉक का एक छोटा सा हिस्सा टूटा हुआ था, जिसकी वजह से गलती से बंदूक से गोली चल गई।

घटना के समय, बंदूक में छह गोलियां थीं, जिनमें से एक उनके पैर में लग गई। उन्हें तुरंत जुहू के एक हॉस्पिटल ले जाया गया।

आईएएनएस

एमटी/एकेजे

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Nov 2024 11:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story