प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सनातन संस्कृति की धारा बहाने के लिए किए कई प्रयास सीएम मोहन यादव

इंदौर, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सनातन संस्कृति की धारा बहाने के अनेक प्रयास किए हैं। उन्होंने राज्य की व्यापारिक नगरी इंदौर के हनोता स्थित रेशम केंद्र गौशाला में आयोजित गोवर्धन पूजा में यह बात कही।
मुख्यमंत्री यादव ने भारतीय समाज के लिए उपयोगी गाय की खूबियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे जन्म को सार्थक करने के लिए परमात्मा ने एक गौ माता पहले से ही हमारे बीच पहुंचा दी है जो अपने बच्चों का भी लालन-पालन करती है और हमें भी दूध देती है। हमारे यहां कोई आश्रम नहीं है जहां गोवंश न हो, कोई घर ऐसा नहीं है जहां गोपाल न हो।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारतीय संस्कृति में गोवर्धन पर्व के महत्व को बताते हुए कहा कि गोवर्धन, गोसंवर्धन यह जो उत्सव है सभी अर्थों में एक ही भाव निकालता है। गोवंश और मनुष्य वंश अलग-अलग हो ही नहीं सकता, यह परस्पर एक दूसरे पर ही निर्भर होते है। वर्तमान दौर के समाज में कुपोषण एक बड़ी समस्या बन गई है, मगर पूर्व काल में कुपोषण जैसी समस्या नहीं थी।
उन्होंने इसकी चर्चा करते हुए कहा कि पहले हमारे यहां कुपोषण का सवाल ही नहीं था। जिसके घर में गौ माता है, उसके बच्चे सहित पूरे परिवार वाले वैसे ही स्वस्थ रहते हैं जो गाय के दूध और घी का रोज सेवन करते हैं। वे अपनी कई सारी बीमारियों को भी खत्म करते हैं। गौ माता का कवच हमारा जीवन सुरक्षित करता है।
गायों के संवर्धन के लिए सरकार और समाज मिलकर काम करें, इस पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज और सरकार मिलकर गौशालाएं चलाएं, जिससे ये एक तरह से गौ मंदिर के रूप में दुनिया में दिखाई देंगी। राज्य में गोवर्धन पर्व पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला जारी है। तमाम गौशालाओं में गायों की पूजा हो रही है। गोवर्धन पर्वत की प्रतिकृति बनाई गई है और इस मौके पर विशेष आयोजन चल रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Oct 2025 8:02 PM IST