राजनीति: फतेहाबाद पहुंचे किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी
फतेहाबाद, 9 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी शुक्रवार को फतेहाबाद पहुंचे। उन्होंने फतेहाबाद की जाट धर्मशाला में प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा, “हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसान, दुकानदार और कमेरे वर्ग की आवाज उठाने के लिए उनके द्वारा संयुक्त संघर्ष पार्टी का गठन किया गया है।”
उन्होंने कहा, “उनकी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेगी। बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर उनके द्वारा किसी भी अन्य दल के साथ गठबंधन किया जा सकता है। कई सीटों पर उनके द्वारा उम्मीदवार उतारे जाएंगे ,ताकि लोगों की आवाज को उठाया जा सके।”
गुरनाम सिंह चढूनी ने पिछले दिनों खराब हुई फसलों के मुआवजे को लेकर भी सरकार को चेतावनी दी और कहा कि फतेहाबाद में खराब हुई फसलों का मुआवजा सरकार जल्द जारी करें, नहीं तो उन्हें धरना देने पर मजबूर होना पड़ेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Aug 2024 11:13 PM IST