बॉलीवुड: शानदार रहा अजय देवगन के साथ ‘पो पो’ गाने में काम करने का अनुभव गुरु रंधावा

मुंबई, 18 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता अजय देवगन की अपकमिंग एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। पंजाबी गायक और संगीतकार गुरु रंधावा ने इस फिल्म के गाने ‘पो पो’ को आवाज दी है। अजय देवगन के साथ काम करने के अनुभव को रंधावा ने शानदार बताया।
इस गाने में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ गुरु रंधावा डांस फ्लोर पर अपनी खास पंजाबी शैली के साथ धमाल मचाते नजर आ रहे हैं।
‘पो पो’ गाने को गुरु रंधावा ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसका संगीत तनिष्क बागची ने तैयार किया है और बोल अरमान शर्मा ने लिखे हैं।
इस गाने के बारे में गुरु ने कहा, “अजय देवगन के साथ ‘पो पो’ मेरा पहला गाना है और उनके साथ डांस फ्लोर पर काम करना बेहद रोमांचक रहा। यह गाना जोश और पंजाबी स्वैग से भरा है। ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी हिट फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनकर मैं उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि दर्शक इस गाने में मस्ती ढूंढ लेंगे।”
‘पो पो’ गाने के साथ गुरु रंधावा ‘सन ऑफ सरदार’ फ्रैंचाइजी का हिस्सा बन गए हैं। इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचिसिया और प्रवीण तलरेजा ने देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियोज के बैनर तले किया है।
फिल्म में अजय देवगन 'जसविंदर सिंह रंधावा' की भूमिका में हैं, जबकि मृणाल ठाकुर 'राबिया', रवि किशन 'राजा', नीरू बाजवा 'डिंपल', दीपक डोबरियाल 'गुल', कुब्रा सैत 'मेहविश', चंकी पांडे 'दानिश', शरत सक्सेना 'रणजीत सिंह', दिवंगत मुकुल देव 'टोनी', विंदु दारा सिंह 'टिट्टू', रोशनी वालिया 'सबा', संजय मिश्रा 'बंटू पांडे', अश्विनी कालसेकर 'प्रेमलता' और साहिल मेहता 'गोगी' के किरदार में नजर आएंगे।
विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 July 2025 7:06 PM IST