हमें सिर्फ सरकार नहीं, बल्कि नया बिहार बनाना है तेजस्वी यादव

हाजीपुर, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को राघोपुर विधानसभा से नामांकन भरा। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने राघोपुर की जनता पर विश्वास जताते हुए कहा कि वे तीसरी बार यहां से नामांकन भर रहे हैं। जनता ही मालिक होती है। यहां की जनता ने दो बार हम पर विश्वास जताया है। मुझे पूरा विश्वास है कि यहां की जनता तीसरी बार भी मुझ पर विश्वास जताएगी।
तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमें सिर्फ सरकार नहीं बनानी है, बल्कि बिहार को बनाना है। बिहार के लोग अब अपराध और भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार न तो बिहार की सरकार चला रहे हैं और न ही जदयू को। उन्होंने आरोप लगाया कि अब ललन सिंह, संजय झा और विजय चौधरी जदयू को चला रहे हैं।
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें बिहार की बेरोजगारी को मिटाना है और बिहार को आगे ले जाना है। बिहार में पढ़ाई, कमाई, सुनवाई, दवाई, कार्रवाई और सिंचाई वाली सरकार चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बिहार अब अपराधमुक्त और भ्रष्टाचारमुक्त प्रदेश बनना चाहता है। हम लोग नई सोच के हैं और हर जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने का काम करेंगे।
इससे पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर से नामांकन का पर्चा दाखिल किया। उनके साथ राजद के अध्यक्ष लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी उपस्थित रहे। इससे पहले, तेजस्वी राघोपुर से एक जुलूस के साथ हाजीपुर समाहरणालय पहुंचे और सदर एसडीओ रामबाबू बैठा के समक्ष नामांकन दाखिल किया।
इसके बाद एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें महागठबंधन को जिताने की अपील की गई। वैसे, महागठबंधन की ओर से अब तक सीट बंटवारे की घोषणा नहीं हुई है।
बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) के नेतृत्व वाले एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Oct 2025 6:25 PM IST