पर्यावरण: राजस्थान में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी

जयपुर, 12 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में 15 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर, सीकर, भरतपुर, अजमेर, पाली और उदयपुर सहित 24 जिलों में शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पूर्वी मध्य प्रदेश और हरियाणा क्षेत्र में बने दो अलग-अलग वेदर सिस्टम राज्य के मौसम को प्रभावित कर रहे हैं। वहीं, मानसून ट्रफ लाइन वर्तमान में सूरतगढ़ और सीकर से होकर गुजर रही है, जिससे वर्षा गतिविधियों में तेजी आई है।
मौसम विभाग ने 12 से 14 जुलाई तक कोटा, उदयपुर और अजमेर संभागों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जबकि 13 से 15 जुलाई के बीच जोधपुर और बीकानेर संभागों में भी इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी।
विभिन्न हिस्सों में 16 और 17 जुलाई को भी मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। शनिवार सुबह 5:30 बजे तक जयपुर में रुक-रुककर फुहारें पड़ती रहीं। वहीं, सीकर के पलसाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 60 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
बारिश के कारण 'बनियों की ढाणी' जाने वाला रास्ता जलमग्न हो गया, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आंधी-तूफान के दौरान सावधानी बरतें।
अधिकारियों ने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने, पेड़ों के नीचे शरण न लेने और सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को प्लग से हटाने की सलाह दी है। जब तक मौसम पूरी तरह शांत न हो जाए, तब तक बाहर निकलने से बचने को कहा गया है।
लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य के कई जलाशयों में जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है। उदयपुर से लगभग 32 किलोमीटर दूर स्थित टीड़ी बांध में पानी का अच्छा प्रवाह दर्ज किया गया है और इसका जलस्तर 10 फीट 8 इंच तक पहुंच गया है।
उदयपुर की फतेहसागर झील में अब 13 फीट की पूर्ण क्षमता में से 7.51 फीट पानी भर चुका है, जो पिछोला झील से हो रहे प्रवाह से पोषित हो रही है। पिछोला झील का जलस्तर फिलहाल 9.15 फीट दर्ज किया गया है। टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध में शनिवार सुबह तक जलस्तर में 2 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 July 2025 6:24 PM IST