अंतरराष्ट्रीय: यूक्रेन ने रूस के हीलियम प्लांट को बनाया निशाना, रक्षा अधिकारी पर हमले की साजिश नाकाम

मॉस्को, 12 अगस्त (आईएएनएस)। रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने मंगलवार को बताया कि मॉस्को में रक्षा मंत्रालय के एक टॉप अधिकारी को निशाना बनाने की आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, दोहरी नागरिकता रखने वाले एक रूसी-यूक्रेनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया, जो एक कार में छिपाए गए 60 किलो से अधिक विस्फोटकों से हमला करने की योजना बना रहा था। यह कार बम उस समय विस्फोट करने की योजना थी, जब अधिकारी वहां से गुजर रहे हों।
पिछले एक वर्ष में, रूसी अधिकारियों ने कई कार बम और अन्य विस्फोटक उपकरणों से जुड़े हमलों को नाकाम करने का दावा किया है, जिनके पीछे यूक्रेन का हाथ होने का आरोप लगाया जाता है। इसी साल 25 अप्रैल को मॉस्को क्षेत्र में कार विस्फोट में रूसी लेफ्टिनेंट जनरल यारोस्लाव मोस्कालिक की मौत हो गई थी।
इस बीच, यूक्रेन ने रूस के ओरेनबर्ग क्षेत्र में स्थित एक हीलियम उत्पादन प्लांट पर ड्रोन हमले किए हैं। यह संयंत्र रूस का एकमात्र हीलियम उत्पादक है, जिसका उपयोग रॉकेट निर्माण, अंतरिक्ष और विमानन उद्योग में किया जाता है। स्थानीय लोगों ने संयंत्र के पास ड्रोन उड़ते और धमाकों की आवाजें सुनने की पुष्टि की।
रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, रविवार रात से सोमवार सुबह तक एयर डिफेंस बलों ने कुल 39 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए। इनमें से 32 रात में और सात सुबह नष्ट किए गए। इनमें सात बेलगोरोद, पांच-ब्रायंस्क, पांच-कालुगा, चार-क्रीमिया, दो-ओरियोल, दो-कुर्स्क, दो-वोरोनेझ, दो-रियाजन, दो-मॉस्को और एक-तुला क्षेत्र में गिराए गए।
निझनी नोवगोरोद क्षेत्र में हुए ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए। मॉस्को के मेयर सर्गेई सोब्यानिन ने कहा कि राजधानी की ओर आ रहे सात ड्रोन मार गिराए गए और मलबे वाले स्थान पर राहत दल काम कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Aug 2025 6:17 PM IST