राजनीति: अविनाश राय खन्ना ने अमित शाह को लिखा पत्र, हिमाचल-पंजाब में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

अविनाश राय खन्ना ने अमित शाह को लिखा पत्र, हिमाचल-पंजाब में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
हिमाचल प्रदेश और पंजाब से इन दिनों कई आपराधिक घटनाएं सामने आई है। जिसे लेकर हिमाचल के भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर दोनों प्रदेशों की सरकार को जिम्मेदार बताया है।

शिमला, 27 जून (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश और पंजाब से इन दिनों कई आपराधिक घटनाएं सामने आई है। जिसे लेकर हिमाचल के भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर दोनों प्रदेशों की सरकार को जिम्मेदार बताया है।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा, आदरणीय श्री अमित शाह जी, नमस्कार आशा करता हूं कि आप परमपिता परमात्मा की अपार कृपा से कुशल मंगल होंगे। मैं आपका ध्यान हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बन रहे मौजूदा हालातों की तरफ आकर्षित करना चाहता हूं।

हिमाचल प्रदेश पर्यटन की दृष्टि से प्रमुख राज्य है। पंजाब के साथ सटा होने के कारण पंजाब के अधिकतर लोग हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए जाते हैं। लेकिन बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में कुछ शरारती तत्वों ने एक पंजाबी युवक को पीटकर मार डाला और हाल ही में एक पंजाबी दम्पति को बुरी तरह पीटा है।

ऐसी घटनाओं से हिमाचल प्रदेश में देशभर से आने वाले पर्यटकों में दहशत का माहौल है। वहीं पंजाब के भरतगढ़ में हिमाचल की गाड़ियों पर तोड़फोड़ की गई है। इस तरह की घटनाओं से हिमाचल और पंजाब के बीच सम्बन्ध लगातार खराब हो रहे हैं।

अविनाश राय ने इस मामले को लेकर हिमाचल की कांग्रेस और पंजाब की आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से निवेदन करते हुए पत्र में लिखा, दोनों प्रदेशों के बीच सम्बन्ध अच्छे बने रहे और शांति स्थापना बहाल रहे, इसके लिए कोई सख्त एडवाइजरी जारी की जाए। ताकि हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों को शांतमय माहौल मिले। साथ ही उनकी सुरक्षा को लेकर कोई खतरा ना हो।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Jun 2024 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story