दुर्घटना: मुंबई में हिट एंड रन केस युवक की गई जान, फरार आरोपी की पुलिस कर रही तलाश

बोरीवली, 6 मई (आईएएनएस)। मुंबई के बोरीवली इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। एक तेज रफ्तार गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में युवक को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीएनएस की धारा 106 और 281 के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हादसा सोमवार शाम का बताया जा रहा है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है।
मुंबई के बोरीवली इलाके में 23 साल के बाइक सवार की सड़के हादसे में मौत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई जब अक्षत सिंह नाम का युवक वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से अपने घर मीरा रोड की तरफ जा रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बोरीवली, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी और चालक उसकी सहायता किए बिना मौके से भाग निकला।
मुंबई की कस्तूरबा मार्ग की पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 और 281 के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
अक्षत ने मुंबई के मलाड ईस्ट में दो दिन पहले ही एक टैटू पार्लर में मैनेजर के तौर पर काम करना शुरू किया था। काम खत्म कर वह अपने बाइक से घर जा रहे थे। जब वह एमके बेकरी के पास पहुंचे तभी हादसा हुआ। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने चोटिल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद ही पुलिस को सूचित किया गया। इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ती गई और देर शाम अक्षत की मौत हो गई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 May 2025 10:01 AM IST