Nagpur News: नागपुर के कॉटन मार्केट मेट्रो स्टेशन पर बन रहा नया निकास द्वार

नागपुर के कॉटन मार्केट मेट्रो स्टेशन पर बन रहा नया निकास द्वार
  • कॉटन मार्केट मेट्रो स्टेशन के लिए अब दूसरी राह बन रही
  • मेट्रो स्टेशन पर दो एंट्री व एक्जिट गेट बनाये

Nagpur News कॉटन मार्केट मेट्रो स्टेशन के लिए अब दूसरी राह बन रही है। इससे बिना कोई ट्रैफिक समस्या से जूझते हुए आसानी से मेट्रो स्टेशन तक पहुंचना सं‌भव हो जाएगा। बता दें कि मेट्रो प्रशासन की ओर से सभी मेट्रो स्टेशन पर दो एंट्री व एक्जिट गेट बनाये हैं, लेकिन उपरोक्त मेट्रो स्टेशन पर एक ही एंट्री व एक्जिट गेट बनाया गया था। ऐसे में अब एक नया गेट यात्रियों के लिए बनाया जा रहा है। यह द्वार मुख्य मार्ग से एक मंजिल ऊपर बन रहा है। यानी यह एफओबी की तरह बन रहा है। इस एफओबी का एक छोर स्टेशन में और दूसरा छोर कॉटन मार्केट को पार कर दूसरी तरफ उतरेगा।

दिक्कतों पर दिया ध्यान : कॉटन मार्केट मेट्रो स्टेशन व्यस्त स्टेशन है। वर्तमान में यहां एक ही मेट्रो स्टेशन एंट्रेंस है, जो कि फुले मार्केट के पास है। यहां से आने-जाने में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

हो रही ट्रैफिक जाम की समस्या : भविष्य में भले ही यह यात्रियों के लिए अच्छा विकल्प साबित होने वाला है, लेकिन वर्तमान में मेट्रो पिलरों से सटकर इसका निर्माणकार्य किये जाने से मुख्य मार्ग का ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है। मुख्य सड़क के मेट्रो पिलरों के दोनों छोर बैरिकेड्स से कवर कर यह काम किया जा रहा है। इससे मुख्य मार्ग संकरा हो गया है। विडंबना यह है, कि मेट्रो प्रशासन के पीआर विभाग को इसकी जानकारी ही नहीं है कि यह काम कब तक खत्म होगा। सवाल उठ रहा है कि क्या इस काम को पूरा करने के लिए मेट्रो की ओर से कोई लक्ष्य नहीं रखा गया है।


Created On :   6 May 2025 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story