खेल: मेरा लक्ष्य पंजाब किंग्स को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने में मदद करना श्रेयस अय्यर

नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल-2025 का क्वालीफायर-1 गुरूवार को खेला जाना है। पंजाब की टीम साल 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंची है। इस टीम को टॉप-4 में पहुंचाने में कप्तान श्रेयस अय्यर की भूमिका बेहद अहम रही है।
फ्रेंचाइजी ने पिछले साल श्रेयस अय्यर को मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। अय्यर ने टीम के इस फैसले को बिल्कुल सही साबित किया है।
आरसीबी के खिलाफ क्वालीफायर-1 मुकाबले से पहले अय्यर ने बताया कि वह इस बार ट्रॉफी पंजाब लाने और उनके फैंस को जश्न मनाने का मौका देना चाहते हैं।
श्रेयस अय्यर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "शुरू से ही, जब से मुझे नीलामी में चुना गया, मेरी इच्छा स्पष्ट थी- पंजाब ने अभी तक ट्रॉफी नहीं जीती है और मेरा लक्ष्य टीम को पहली बार ट्रॉफी उठाने में मदद करना है। मैं फैंस को गौरवान्वित करना चाहता हूं और उन्हें जश्न मनाने की वजह देना चाहता हूं। क्योंकि अंत में, हम सभी उस आइकॉनिक पंजाबी सेलिब्रेशन को देखना चाहते हैं।"
अय्यर की कप्तानी और हेड कोच रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में पंजाब किंग्स ने अपने दृष्टिकोण को फिर से परिभाषित किया है। अय्यर और कोच पोंटिंग पहले दिल्ली कैपिटल्स में एक साथ काम कर चुके हैं। इनके रहते दिल्ली आईपीएल-2019 के प्लेऑफ में प्रवेश करने में सफल रही थी। इसके बाद दिल्ली की टीम आईपीएल-2020 में उप-विजेता बनी।
अब ये दोनों ही पंजाब किंग्स में फिर से एक साथ हैं। दोनों की जोड़ी ने पंजाब की किस्मत खोल दी है और टीम की नजरें पहले आईपीएल खिताब पर टिकी हैं।
पोंटिंग ने टीम के अंदर सांस्कृतिक बदलाव और इस सीजन में और अधिक हासिल करने की भूख पर विचार करते हुए कहा, "जब मैंने पहली बार नौकरी संभाली थी, तो मैंने मालिकों से एक बात कही थी- चीजें अलग होने जा रही हैं। लेकिन ऐसा कहना एक बात है, खिलाड़ियों को शामिल करना दूसरी बात। वे ही हैं जो सच में बदलाव लाते हैं, मैं नहीं। मैं विचार साझा कर सकता हूं। कल्चर बना सकता हूं, लेकिन हम सभी को इसमें एक साथ होना चाहिए। हम सभी एक लक्ष्य की ओर काम कर रहे हैं।"
"हमने अच्छा क्रिकेट खेला है, लेकिन हमने अभी तक कुछ हासिल नहीं किया। एक टीम के रूप में अभी भी बहुत कुछ हासिल करना है।"
पंजाब किंग्स मुल्लांपुर के घरेलू स्टेडियम में क्वालीफायर-1 खेलेगी, जिसमें उसका सामना आरसीबी से होगा। पंजाब की टीम घरेलू फैंस के सामने जीत के साथ सीधे फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी। क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम के पास क्वालीफायर-2 के जरिए फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 May 2025 4:25 PM IST