'डीजल' की रिसर्च के दौरान कई बार मिली मौत की धमकियां- निर्देशक शनमुगम मुथुसामी

चेन्नई, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। शनमुगम मुथुसामी द्वारा निर्देशित फिल्म 'डीजल' 17 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म सिर्फ एक थ्रिलर नहीं, बल्कि एक सच्ची घटना और उसके पीछे छिपे घोटाले की परतें खोलने की कोशिश भी है। फिल्म के निर्देशक शनमुगम मुथुसामी ने खुद बताया कि इस कहानी को पर्दे पर लाने के लिए उन्हें 10 साल का लंबा वक्त लगा और इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकियां तक मिलीं।
फिल्म 'डीजल' की कहानी की शुरुआत एक साधारण सी घटना से हुई, जब शनमुगम एक बार हाईवे पर यात्रा कर रहे थे। उन्होंने फिल्म के प्री-रिलीज कार्यक्रम के दौरान बताया, ''सफर के दौरान मैं एक ढाबे पर रुका और वहां देखा कि कुछ किशोर लड़के एक टैंकर से बाल्टियों में पेट्रोल और डीजल चुरा रहे थे। यह चौंकाने वाला था, ऐसे में मेरी जिज्ञासा बढ़ी और मैंने खुद से पूछा, 'क्या यह सिर्फ चोरी है या इसके पीछे कोई बड़ा रैकेट छुपा है?' इसी सवाल के जवाब तलाशते हुए मैंने अपनी पड़ताल शुरू की।''
उन्होंने आगे कहा, "जैसे-जैसे मैं गहराई से इस विषय की जानकारी जुटा गया, तो मुझे चौंकाने वाली सच्चाई का पता चलता गया। यह केवल कुछ लड़कों की चोरी नहीं थी, बल्कि इसके पीछे एक संगठित माफिया नेटवर्क काम कर रहा था, जो पेट्रोल और डीजल की हेराफेरी कर लाखों-करोड़ों का घोटाला कर रहा था। अपनी जांच के दौरान मैंने महसूस किया कि यह घोटाला केवल तेल कंपनियों या टैंकर मालिकों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसकी मार सीधा आम जनता पर पड़ती है।"
उन्होंने बताया कि जब पेट्रोल की कीमत केवल दो रुपये भी बढ़ती है, तो इसका असर एक परिवार के मासिक बजट पर पांच से दस हजार रुपये तक हो सकता है। इसीलिए उन्होंने तय किया कि इस सच्चाई को लोगों तक फिल्म के जरिए पहुंचाना जरूरी है।
फिल्म के निर्माण के दौरान शनमुगम मुथुसामी को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने इस माफिया नेटवर्क के बारे में जानकारी इकट्ठा करनी शुरू की, तो कुछ लोग उन्हें धमकाने लगे। कुछ ने उनका पीछा किया, तो कुछ ने सीधे जान से मारने की धमकी दी। लेकिन इन सबके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी।
उनका मानना था कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि समाज को आईना दिखाने वाली कहानी है। उन्होंने कहा कि फिल्म में कुछ ऐसे सवालों के जवाब दिए गए हैं जो अक्सर आम लोग नहीं समझ पाते, जैसे कि इस घोटाले से होने वाला पैसा आखिर किसकी जेब में जाता है, और आम आदमी इससे कैसे प्रभावित होता है।
'डीजल' में अभिनेता हरीश कल्याण और अभिनेत्री अतुल्या रवि मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा फिल्म में विनय राय, सचिन खेडेकर, साई कुमार, रमेश तिलक, विवेक प्रसन्ना, जाकिर हुसैन, और अपूर्वा सिंह जैसे कई जाने-माने कलाकार भी नजर आएंगे।
फिल्म को 'थर्ड आई एंटरटेनमेंट' के बैनर तले बनाया गया है। इसका निर्देशन और लेखन शनमुगम मुथुसामी ने किया है। फिल्म में संगीत देने का काम धीबू निनान थॉमस ने किया है, जबकि सिनेमैटोग्राफी एम.एस. प्रभु और रिचर्ड एम. नाथन ने की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Oct 2025 2:37 PM IST