राजनीति: लेबनान में फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भारतीय दूतावास सतर्क, हेल्पलाइन नंबर जारी
बेरूत, 1 अगस्त (आईएएनएस)। लेबनान में तनावग्रस्त होती स्थिति को देखते हुए बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीय नागरिक अगले आदेश तक यात्रा करने से बचें और जितनी जल्दी हो सके, इस जगह को छोड़ दें। वहीं जो लोग यहां फंसे हुए हैं, उन्हें अत्याधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। सभी नागरिकों को भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने के लिए कहा गया है। इसके लिए दूतावास नंबर और ईमेल आईडी भी जारी किए गए हैं। दूतावास की ओर से हेल्पलाइन नंबर 96176860128 जारी किया गया है। सभी भारतीय नागरिक किसी भी आपातकालीन स्थिति में इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
भारत के अलावा कई अन्य देशों ने भी अपने नागरिकों को लेबनान की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहने को कहा है। ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग ने अपने नागरिकों को तुरंत लेबनान छोड़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने आशंका जताई है कि आगामी दिनों में लेबनान में स्थिति और ज्यादा गंभीर हो सकती है। इससे पहले कि स्थिति बद से बदतर हो जाए आप लोग यहां से निकल जाएं।
कनाडा के विदेश मंत्री मेलेनी जॉली ने भी लेबनान में फंसे अपने नागरिकों जल्द से जल्द वहां से निकलने का सुझाव दिया है। विदेश मंत्री ने इस बात की आशंका जताई है कि वहां आगामी दिनों में परिस्थिति प्रतिकूल हो सकती है। ऐसी स्थिति में हमारे नागरिकों के लिए उचित रहेगा कि आप लोग जल्द से जल्द वहां से निकल जाएं। इस बीच, अगर किसी को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता महसूस होती है, तो हम सदैव तत्पर हैं। हम अपने सभी नागरिकों के संपर्क में बने हुए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2024 6:58 PM IST