कूटनीति: इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज बोले, 'हमें नहीं पता एनरिच यूरेनियम कहां, जरूरत पड़ी तो फिर करेंगे वार'

तेल अवीव, 27 जून (आईएएनएस)। इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने माना है कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई का खात्मा इजरायल चाहता था, लेकिन कई कोशिशों के बाद भी मौका नहीं मिला। काट्ज ने इजरायली टेलीविजन चैनल 13 समेत विभिन्न मीडिया चैनलों को दिए साक्षात्कार में ये बातें कहीं। काट्ज ने कहा कि सरकार ने बिना यह जाने कि अमेरिका इसमें शामिल होगा या नहीं, युद्ध शुरू कर दिया। माना कि इजरायल को नहीं पता कि यूरेनियम का भंडार कहां है, लेकिन जरूरत पड़ने पर वह ईरान पर फिर हमला करेगा।
रक्षा मंत्री के अनुसार सरकार ने बिना यह जाने कि अमेरिका इसमें शामिल होगा या नहीं, युद्ध शुरू कर दिया। इजरायल को नहीं पता कि यूरेनियम का भंडार कहां है, लेकिन जरूरत पड़ने पर वह ईरान पर फिर हमला करेगा।
इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने खामेनेई के खात्मे को लेकर कहा, 'अगर खामेनेई हमारी पहुंच में होते, तो हम उन्हें मार गिराते। हमने कोशिश तो पूरी की थी।'
काट्ज ने कहा, 'इजरायल, खामेनेई को खत्म करना चाहता था, लेकिन ऐसा करने का कोई मौका नहीं था।' काट्ज से जब पूछा गया कि क्या इजरायल ने अमेरिका से इसकी इजाजत मांगी थी, उन्होंने जवाब दिया, 'हमें इन चीजों के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है।'
चैनल 13 ने जब उनसे सवाल किया गया कि क्या खामेनेई को मारने के लिए उन्होंने अमेरिका से इजाजत ली थी, तो काट्ज बोले- "हमें ऐसे मामलों में काम करने के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं।"
खामेनेई को लेकर उनका ये बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी युद्ध के दौरान खामेनेई की जान को खतरा बताया था। 17 जून को सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा, "हमें ठीक से पता है कि तथाकथित 'सर्वोच्च नेता' कहां छिपे हैं। वह एक आसान लक्ष्य हैं, लेकिन वहां सुरक्षित हैं - हम उन्हें खत्म नहीं करेंगे (मारेंगे!), कम से कम अभी तो नहीं।"
काट्ज ने समाचार आउटलेट्स को बताया कि जरूरत पड़ी तो इजरायल दोबारा ईरान पर हमला करेगा।
उन्होंने चैनल 12 से कहा, "हम ईरान को परमाणु हथियार और लंबी दूरी की मिसाइलों को विकसित करने की अनुमति नहीं देंगे।"
काट्ज ने यह भी स्वीकार किया कि इजरायल को ईरान के सभी एनरिच यूरेनियम का स्थान नहीं पता है, लेकिन दावा किया कि उनके सैन्य हमलों ने तेहरान की संवर्द्धन क्षमताओं को तबाह कर दिया है। चैनल 12 से बातचीत में यूरेनियम को लेकर कहा, "सामग्री स्वयं ऐसी चीज नहीं थी जिसे बाहर निकाला जाना चाहिए था।"
बता दें, हाल के दिनों में इस बात पर सार्वजनिक बहस चल रही है कि हमलों से ईरानी परमाणु कार्यक्रम को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है या नहीं, जबकि कुछ आकलनों में कहा गया है कि ईरान कुछ महीनों में ही परमाणु हथियार संपन्न होने वाला था।
काट्ज समेत अन्य इजरायली और अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि ईरान को तगड़ा नुकसान पहुंचा है। काट्ज के मुताबिक, "इसमें उन्हें कई साल लगेंगे, लेकिन हम (इजरायल) ऐसा नहीं होने देंगे।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On : 27 Jun 2025 1:45 PM IST