Gadchiroli News: गड़चिरोली में संतप्त महिलाओं का शराब विक्रेताओं के घर पर हल्लाबोल

गड़चिरोली में संतप्त महिलाओं का शराब विक्रेताओं के घर पर हल्लाबोल
  • शराब समेत 1.22 लाख रुपए का माल जब्त
  • महिलाओं ने की शराब बंदी टीम की स्थापना

Gadchiroli News शराब की बिक्री से मुक्त कराने के लिए तहसील के जयनगर गांव की महिलाओं ने अपने स्तर पर शराब बंदी दल की स्थापना की है। वहीं विक्रेताओं के नाम नोटिस जारी करते हुए शराब की बिक्री बंद करने की सूचना भी दी है। लेकिन गांव की शराब बिक्री बंद होने का नाम नहीं ले रहीं है। इसी कारण संतप्त हुई महिलाओं ने 10 जुलाई को तीन शराब विक्रेताओं के घर हल्लाबोल किया। तीनों विक्रेताओं के घर से हजारों रुपए की महुआ शराब जब्त की। कार्रवाई के बाद तीनों विक्रेताओं को पुलिस के हवाले भी किया गया। इस कार्रवाई में हजारों रूपयों की महुआ शराब जब्त की गयी। चामोर्शी पुलिस ने तीनों शराब विक्रेताओं के खिलाफ महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत अपराध दर्ज किया है।

तीन नाबालिग हिरासत में : चंद्रपुर जिले से प्रति दिन हो रही शराब की तस्करी काे रोकने के लिए शहर पुलिस ने विशेष मुहिम चलाते हुए पुलिस कर्मचारियों की गश्त बढ़ा दी है। बुधवार की देर शाम पुलिस कर्मचारियों ने मार्कंड़ा देवस्थान से सटे चिचडोह बैरेज के मुख्य सड़क पर नाकाबंदी कर शराब समेत 1 लाख 22 हजार रुपए का माल जब्त किया। इस कार्रवाई में 3 नाबालिग बालकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं मुख्य शराब विक्रेता फरार होकर उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम चामोर्शी पुलिस थाना की एक टीम चिचडोह बैरेज की मुख्य सड़क पर तैनात थी। इसी दौरान दोपहिया क्रमांक एम. एच. 33 ए. जी. 3783 पर तीन बालक आ रहें थे। दोपहिया को रोककर जांच करने पर करीब 72 हजार रुपए की देसी शराब पायी गयी। पुलिस ने तीनों बालकों को हिरासत में लेकर 50 हजार रुपए की दाेपहिया व शराब ऐसा कुल 1 लाख 22 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है। मामले की अधिक जांच थानेदार अमुल कादबाने के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक राजू वाघमारे कर रहे हंै।

शराब विक्रेता के घर से मिली 32 हजार की शराब : गुप्त जानकारी के आधार पर चामोर्शी पुलिस ने तहसील के सोनापुर गांव निवासी एक शराब विक्रेता के घर छापामार कार्रवाई करते हुए 32 हजार रूपयों की देसी शराब जब्त कर ली है। इस कार्रवाई में शराब विक्रेता सोनापुर निवासी मंगेश संतोष उंदिरवाडे (22) को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत अपराध दर्ज किया गया है।


Created On :   11 July 2025 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story