रक्षा: ईयू प्रमुख ने इजरायल पर आंशिक व्यापार निलंबन के दिए संकेत, विदेश मंत्री सार बोले- 'ये अफसोसनाक'

तेल अवीव, 10 सितंबर (आईएएनएस)। यूरोपीय संघ प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने गाजा युद्ध पर खेद जताते हुए इजरायल पर पाबंदियों की वकालत की। उन्होंने इजरायल के खिलाफ आंशिक व्यापार निलंबन की योजना का भी जिक्र किया। लेयेन की इस टिप्पणी को इजरायली विदेश मंत्री गिदोन सार ने अफसोसनाक माना। उन्होंने कहा कि ईयू प्रमुख आंशिक प्रतिबंधों की बात कर गलत संदेश दे रही हैं।
विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा कि उनकी टिप्पणी हमास को मजबूत करती है और गाजा में मानवीय स्थिति में सुधार के इजरायल के प्रयासों की अनदेखी करती है।
दरअसल, वॉन डेर लेयेन ने पूर्वी फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में यूरोपीय संसद के पूर्ण सत्र में प्रतिबंध की वकालत करते हुए कहा, "मानव निर्मित अकाल कभी भी युद्ध का हथियार नहीं हो सकता।" उन्होंने ये भी कहा कि ईयू अगले महीने तक फिलीस्तीनी दानदाता समूह बनाएगा, जिसका एक हिस्सा गाजा के पुनर्निर्माण में मदद करेगा।
ये बयान ऐसे समय में दिया गया जब कुछ घंटे पहले ही इजरायल ने गाजा निवासियों को शहर का एक हिस्सा छोड़ने को कहा था, जिसे वो हमास का गढ़ मानता है।
वहीं, ईयू प्रमुख की टिप्पणी पर मंत्री गिदोन सार ने कहा कि यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष की टिप्पणी हमास को मजबूत करती है। ये गाजा की स्थिति बेहतर करने की दिशा में इजरायल की ओर से किए जा रहे प्रयासों की अनदेखी करती है।
सार ने एक्स पोस्ट में लिखा, "यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष की आज सुबह की टिप्पणियां खेदजनक हैं। एक बार फिर, यूरोप गलत संदेश दे रहा है जिससे हमास और मध्य पूर्व में कट्टरपंथी धुरी मजबूत हो रही है।"
इजरायली विदेश मंत्री आगे लिखते हैं, "ईयू प्रमुख गाजा में मानवीय स्थिति में मदद के लिए इजरायल के प्रयासों से अच्छी तरह वाकिफ हैं।" उन्होंने आगे लिखा कि प्रगति जमीनी स्तर पर स्पष्ट है, जिसमें गाजा में बुनियादी वस्तुओं की कीमतों में गिरावट भी शामिल है।
उन्होंने आगे कहा कि "गाजा में जो पीड़ा है, वह पूरी तरह से हमास का काम है, और 7 अक्टूबर, 2023 को किए गए नरसंहार ने ही इस युद्ध को जन्म दिया। आयोग की अध्यक्ष इजरायल-यूरोप संबंधों को कमजोर करने की कोशिश करने वाले तत्वों के दबाव में आकर गलती कर रही हैं। यह प्रवृत्ति स्वयं यूरोपीय देशों के हितों के विपरीत है, और यह साझेदारों के बीच स्वीकार्य आचरण नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Sept 2025 5:23 PM IST