अपराध: बीजापुर में मुठभेड़ में नौ नक्सली ढेर, आधुनिक हथियार बरामद

बीजापुर में मुठभेड़ में नौ नक्सली ढेर, आधुनिक हथियार बरामद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में नौ नक्सली मारे गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने आधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं।

बीजापुर, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में नौ नक्सली मारे गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने आधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह डीआरजी, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त टीम गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचीली और लेंड्रा के जंगल में सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली।

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच दोनों ओर से फायरिंग हुई और इसमें बड़ी संख्या में नक्सली हताहत हुए हैं। नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच मंगलवार की सुबह शुरू हुई मुठभेड़ दोपहर तक जारी थी। इस दौरान नौ नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई।

इसके साथ ही सुरक्षा बलों को एके-47, एलएमजी जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बड़ी संख्या में मिले हैं।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राज पी ने भी मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने के साथ आधुनिक हथियार बरामद होने की पुष्टि की है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 April 2024 12:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story