पद्म विभूषण छन्नू लाल का निधन दुखद, हमने बहुत बड़ी प्रतिभा खो दी जयवीर सिंह

लखनऊ, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह गुरुवार को सिविल अस्पताल पहुंचे और वहां उन्होंने मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने उनके बीच फल बांटे और उनका हाल हालचाल भी जाना।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में पद्म विभूषण छन्नू लाल जी के निधन पर दुख जताया और कहा कि आज हमने अपने बीच में एक बड़ी प्रतिभा को खो दिया है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। दुख की इस घड़ी में हम लोग परिवार के साथ खड़े हैं।
इसके अलावा, मंत्री जयवीर सिंह ने ‘आज’ के दिन को खास बताते हुए कहा कि आज विजयादशमी है, जिसे ‘अधर्म’ पर ‘धर्म’ की जीत के रूप में मनाया जाता है। इसके अलावा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है। आज हम लोग सेवा पखवाड़ा भी समापन पर हैं। इसके अलावा, आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक का स्थापना दिवस भी है। हम विभिन्न तरीके से जनसेवा के लिए और राष्ट्रसेवा के लिए काम कर रहे हैं। इस मौके पर हम लोग सभी देशवासियों को दिल से बधाई देना चाहेंगे।
उन्होंने कहा कि इसी खास मौके पर हम लोग सिविल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां मरीजों के बीच में फल का वितरण किया और उनकी सुध ली। हमने उनका हाल-चाल भी जाना। आज हम जिस अस्पताल में भर्ती हैं, वह पिछले लंबे समय से आम लोगों की सेवा में लगा हुआ है, उनके स्वास्थ्य का ख्याल रख रहा है, और उनके हितों के बारे में सोच रहा है, जो मैं समझता हूं कि बहुत ही पुण्य का काम है।
साथ ही, मंत्री ने बताया कि हमारी सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। हमारी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने के दौरान किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हम सभी लोग स्वस्थ रहें, क्योंकि स्वस्थ लोग ही समाज के विकास के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ‘अधर्म नष्ट हो, और धर्म की स्थापना हो,’ उसी को देखते हुए हमारी सरकार काम कर रही है। हमारी सरकार लोगों के हित के लिए काम करने की दिशा में पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Oct 2025 1:37 PM IST