राष्ट्रीय: लातूर में कुख्यात अपराधी अजिंक्य निलकंठ मुले और गैंग पर मोक्का के तहत सख्त कार्रवाई, 2403 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

लातूर में कुख्यात अपराधी अजिंक्य निलकंठ मुले और गैंग पर मोक्का के तहत सख्त कार्रवाई, 2403 पन्नों की चार्जशीट दाखिल
महाराष्ट्र के लातूर शहर में पुलिस ने कुख्यात अपराधी अजिंक्य निलकंठ मुले और उसके गैंग पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मोक्का) के तहत बड़ी कार्रवाई की है।

लातूर, 9 सितंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के लातूर शहर में पुलिस ने कुख्यात अपराधी अजिंक्य निलकंठ मुले और उसके गैंग पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मोक्का) के तहत बड़ी कार्रवाई की है।

शहर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) समीर सिंह सालवे ने बताया कि इस गैंग के सदस्यों के खिलाफ 2,403 पन्नों का विशाल चार्जशीट विशेष मोक्का न्यायालय में दाखिल कर दिया गया है। यह कार्रवाई नांदेड रेंज के विशेष पुलिस उप महानिरीक्षक की अनुमति से की गई, क्योंकि इनके खिलाफ पहले से ही शहर में हिंसक अपराधों और लूटपाट के करीब 25 गंभीर मामले दर्ज हैं।

मामला 11 मार्च का है। शाम करीब 4 बजे अंबाजोगाई रोड पर स्थित राजश्री बार में अजिंक्य मुले और उसके साथी बालाजी जगताप, अक्षय कांबले, प्रणव संदीकर, साहिल पठान, नितीन भालके और एक नाबालिग ने शराब पीने के बाद बिल मांगा। लेकिन, जब बिल आया तो इन लोगों ने पैसे देने से मना कर दिया, जिसके बाद बार मालिक अजय चिंचोले ने इन सबको पैसे चुकाने को कहा, इस पर गुस्साए आरोपियों ने धारदार हथियारों, चाकू, लोहे की कटारी, रॉड और बीयर की बोतलों से पीड़ित पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने अजय को बीच सड़क पर अर्धनग्न अवस्था में घसीटा और 2,200 रुपये नकद लूट लिए। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई।

घटना के बाद शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई। प्रारंभिक जांच एसआई हनुमंत कवले ने की, जबकि नांदेड के आईजी ने मामले की गहन जांच के निर्देश दिए। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाकू, लोहे की कटारी, रॉड और लूटी गई नकदी बरामद की। आगे की पूछताछ में पता चला कि यह गैंग लातूर शहर में लंबे समय से सक्रिय है। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में मारपीट, लूट, हत्या के प्रयास जैसी 25 से अधिक आपराधिक घटनाओं के केस दर्ज हैं। इनकी गतिविधियां संगठित अपराध की श्रेणी में आती हैं, इसलिए मोक्का की धाराएं जोड़ी गईं।

एसडीपीओ समीर सिंह सालवे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "11 मार्च को शिवाजी नगर थाने में अजिंक्य मुले और उसके 7 साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। जांच में साबित हुआ कि यह गैंग हिंसक वारदातों में लिप्त है। हमने सभी सबूत इकट्ठा कर चार्जशीट तैयार की।" उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले के थानों में इनके खिलाफ कम से कम 13 सक्रिय मामले हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Sept 2025 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story