अपराध: रांची के होटल में बंधक तीन बांग्लादेशी लड़कियों को पुलिस ने कराया मुक्त

रांची के होटल में बंधक तीन बांग्लादेशी लड़कियों को पुलिस ने कराया मुक्त
रांची में बुधवार को पुलिस ने बांग्लादेश की तीन लड़कियों को एक होटल से मुक्त कराया है। इन्हें देह व्यापार कराने के लिए लाया गया था। इनके पास न तो पासपोर्ट है, न वीजा।

रांची, 5 जून (आईएएनएस)। रांची में बुधवार को पुलिस ने बांग्लादेश की तीन लड़कियों को एक होटल से मुक्त कराया है। इन्हें देह व्यापार कराने के लिए लाया गया था। इनके पास न तो पासपोर्ट है, न वीजा।

इनमें से एक ने किसी तरह धंधेबाजों के कब्जे से निकलकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एक होटल में रखी गई दो बांग्लादेशी लड़कियों के अलावा पश्चिम बंगाल की एक लड़की को बरामद किया गया।

रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा है कि लड़कियों को अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारत लाया गया था। रांची के बरियातू इलाके में इन्हें एक होटल में बंधक बनाकर रखा गया था। इन पर देह व्यापार के लिए दबाव डाला जा रहा था। इनमें से एक लड़की बुधवार को होटल की छत से कूदकर भाग निकली और बरियातू थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।

इसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल में छापा मारकर लड़कियों को बरामद किया। देह व्यापार के लिए दबाव डालने वाले धंधेबाज मौके से फरार हो गए। लड़कियों के मुताबिक उन्हें बॉर्डर पर कंटीली बाड़ के नीचे से पार कराकर भारत लाया गया था। उन्हें रोजगार दिलाने का वादा किया गया था, लेकिन यहां लाने के बाद उन पर गलत काम के लिए दबाव डाला जा रहा था।

पुलिस के अनुसार, बांग्लादेश की तीनों लड़कियों को जेल भेजा जाएगा क्योंकि इनके पास पासपोर्ट और वीजा नहीं है। पिछले हफ्ते रांची के लालपुर इलाके के एक स्पा में छापा मारकर पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया था, जिसमें तीन विदेशी लड़कियों सहित आठ युवतियों और छह युवकों को गिरफ्तार किया गया था। युवतियों में तीन थाइलैंड, दो दिल्ली, दो बंगाल और एक रांची की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Jun 2024 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story