अपराध: गिरिडीह में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप; पति और सास गिरफ्तार

गिरिडीह, 16 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर थाना क्षेत्र के लच्छीबागी गांव में एक नवविवाहिता 22 वर्षीया सुमित्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुमित्रा की मौत के बाद मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है।
इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोडरमा जिले के मसनोडीह निवासी विमला देवी की पुत्री सुमित्रा कुमारी की शादी महज दो महीने पहले बगोदर के शुभम मेहता से हुई थी।
मृतका की मां ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे। मांग पूरी नहीं होने पर सुमित्रा को लगातार प्रताड़ित किया जाता था। उसने मायके के लोगों को इसकी जानकारी भी दी थी। उन्हें लगा था कि कुछ दिनों में सब कुछ सामान्य हो जाएगा। मंगलवार को उन्हें सूचना दी गई कि सुमित्रा की अचानक मौत हो गई है। जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो उन्हें मौत की वजहों की स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई।
बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला दहेज हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मृतका के पति शुभम मेहता और सास मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वहीं, प्राथमिकी में नामजद अन्य आरोपी ससुर पप्पू मेहता, पार्वती मोसोमात और खुशी कुमारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मृतका के मोबाइल और ससुराल के कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं ताकि सुमित्रा की मौत के दिन की स्थिति स्पष्ट हो सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 July 2025 5:10 PM IST