क्रिकेट: इंदौर में क्रिकेट संग्रहालय का उद्घाटन, सिंधिया बोले- एमपीसीए के लिए ऐतिहासिक दिन

इंदौर में क्रिकेट संग्रहालय का उद्घाटन, सिंधिया बोले- एमपीसीए के लिए ऐतिहासिक दिन
मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में क्रिकेट की ऐतिहासिक यादों को संजोने के लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने एक क्रिकेट संग्रहालय का निर्माण किया है। इस संग्रहालय का उद्घाटन केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया।

इंदौर, 7 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में क्रिकेट की ऐतिहासिक यादों को संजोने के लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने एक क्रिकेट संग्रहालय का निर्माण किया है। इस संग्रहालय का उद्घाटन केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया।

यह संग्रहालय होल्कर स्टेडियम परिसर में बनाया गया है, जिसका प्रवेश द्वार लॉर्ड्स की बालकनी की तर्ज पर तैयार किया गया है। इसमें साल 1983 में भारत को मिली विश्व कप जीत को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया है। संग्रहालय में कपिल देव की ट्रॉफी के साथ तस्वीरें और उस ऐतिहासिक जीत से जुड़ी महत्वपूर्ण झलकियां मौजूद हैं।

उद्घाटन के अवसर पर संवाददाताओं से बात करते हुए मंत्री सिंधिया ने कहा, "यह दिन मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए ऐतिहासिक है। यह देश का पहला क्रिकेट संग्रहालय है, जिसे किसी राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा तैयार किया गया है। मैं एमपीसीए के सभी पदाधिकारियों को इस ऐतिहासिक पहल के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।"

देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में इन क्षेत्रों में पांच लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया गया है। अधोसंरचना, सामाजिक विकास और अन्य क्षेत्रों में व्यापक काम हुआ है।

उन्होंने कहा, "देश की औसत विकास दर जहां 7 प्रतिशत है, वहीं उत्तर-पूर्व के आठ राज्यों में यह दर 11 से 13 प्रतिशत तक है। हाल ही में आयोजित निवेश समिट में इन राज्यों में चार लाख करोड़ रुपए का निवेश सुनिश्चित हुआ है। इसका मतलब है कि प्रत्येक राज्य में लगभग 50,000 करोड़ रुपए का निवेश तय किया गया है। मुझे विश्वास है कि ये राज्य भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबल साउथ के लिए भी नई दिशा का उदय बनेंगे।"

उन्होंने रवींद्र नाट्यगृह में आयोजित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार स्व. डॉ. वीणा नागपाल के संस्मरणों पर आधारित पुस्तक ‘शब्द सुरों की वीणा’ का विमोचन भी किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 July 2025 9:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story