बॉलीवुड: रवीना टंडन के सपोर्ट में उतरीं कंगना रनौत, कहा- 'घटना में शामिल लोगों को सजा मिलनी चाहिए'
मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)। इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ महिलाओं ने उन पर हमला करने का आरोप लगाया है, जो बाद में गलत साबित हुआ।
क्लिप में रवीना पर कुछ महिलाओं ने हमला किया जबकि वह कह रही हैं, 'धक्का मत दो, प्लीज मुझे मत मारो।'
पुलिस जांच में पता चला कि रवीना पर लगे आरोप झूठे हैं।
इस मामले ने जमकर सुर्खियां बटोरी, जिसके बाद रवीना के सपोर्ट में कंगना रनौत सामने आयी हैं।
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा. "रवीना टंडन जी के साथ जो हुआ वह बेहद चिंताजनक है, अगर उनसे भिड़ने वाले समूह में 5-6 और लोग होते तो उन्हें पीट-पीटकर मार दिया जाता।"
एक्ट्रेस ने कहा कि इसमें शामिल लोगों को सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, "हम इस तरह की रोड रेज जैसी घटनाओं की निंदा करते हैं। उन लोगों को सजा मिलनी चाहिए। उन्हें इस तरह की हिंसा और दुर्व्यवहार के लिए सजा जरूर मिलनी चाहिए।"
वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन को पिछली बार 'पटना शुक्ला' में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने एक वकील का किरदार निभाया था। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Jun 2024 1:14 PM IST