आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एनसी की रैली में चाकू से हमला, तीन घायल
जम्मू, 19 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) की एक जनसभा में हुई चाकूबाजी में तीन युवक घायल हो गए।
रविवार को पुंछ जिले के मेंढर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से एक जनसभा का आयोजन किया गया था। इसमें पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला व अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद व अन्य नेता मौजूद थे।
पुलिस नेे बताया कि हमले मे घायल युवकों को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है। डॉक्टरों ने इनमें से एक की हालत गंभीर बताई है। उसकी पहचान मेंढर निवासी सुहैल अहमद के रूप में हुई। दो अन्य घायलों की पहचान यासिर अहमद और इमरान अहमद के रूप में की गई। ये अस्पताल से भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों ने कहा, "इस घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।"
इस बीच, लोगों ने घटना के खिलाफ मेंढर चौक पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 May 2024 4:29 PM IST