टेलीविजन: 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आएंगे कृष्णा श्रॉफ-आसिम रियाज
मुंबई, 9 मई (आईएएनएस)। एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ और 'बिग बॉस 13' फेम आसिम रियाज स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के अपकमिंग 14वें सीजन में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगे।
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा फिटनेस फ्रीक हैं और एमएमए मैट्रिक्स फिटनेस सेंटर की मालकिन हैं।
शो में अपनी एंट्री के बारे में कृष्णा ने कहा, "मैं इस मौके के लिए बहुत आभारी हूं कि मुझे कुछ यूनीक एक्सपीरियंस करने को मिलेगा। मुझे खुद को चुनौती देना पसंद है, इसलिए यह देखने से बेहतर और क्या हो सकता है कि मैं 'खतरों के खिलाड़ी' में अपनी यात्रा के दौरान खुद को फिजिकली और मेंटलिटी कितना आगे बढ़ाने में सक्षम हूं।''
एक्टर, मॉडल और फिटनेस फ्रीक आसिम ने 'बिग बॉस 13' से काफी लोकप्रियता हासिल की।
उन्होंने कहा, ''मैं 'खतरों के खिलाड़ी 14' में चुनौतियों पर काबू पाने और अपनी सीमाओं को परखने को लेकर रोमांचित हूं। यह शो कंटेस्टेंट्स को साहसी बनाता है और मुझे यकीन है कि मैं बहुत कुछ सीखूंगा। मैं अपने फैंस को यह दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि मैं वास्तव में क्या कर सकता हूं।''
आसिम ने कहा, "फैंस ने मुझे बिना शर्त प्यार दिया है और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मेरी पूरी यात्रा के दौरान मेरे लिए खड़े रहे। 'खतरों के खिलाड़ी 14' में मेरा रोमांच पूरी तरह से मेरे फैंस को गौरवान्वित करने वाला होगा।"
शो का 13वां सीजन अक्टूबर 2023 में समाप्त हुआ था, जिसमें रैपर डिनो जेम्स विजेता बने। इस शो को फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने होस्ट किया था।
'खतरों के खिलाड़ी 14' जल्द ही कलर्स पर प्रसारित होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 May 2024 4:45 PM IST