दुर्घटना: हरियाणा तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

चंडीगढ़, 10 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के कैथल जिले में एक ही परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। तीनों बच्चे रोज की तरह बाकि बच्चों के साथ घर से बाहर खेलने के लिए निकले थे। इस दौरान तीनों बच्चे गंदे पानी के तालाब के पास पहुंच गए। यहां पैर फिसलने से हादसे के शिकार हो गए।
मृतकों की पहचान वंश (6), अक्षय (8) और नमन (9) के रूप में हुई है। हादसे के बाद परिवार सदमे में है। वहीं, आस-पड़ोस में भी लोग शोकाकुल हैं।
पंचायत अधिकारी ने बताया, "हमें सूचना मिली थी कि तीन बच्चे तालाब में डूब गए हैं। बच्चे बारिश के पानी में नहाने गए थे। प्रशासन की ओर से जांच की जा रही है।"
ग्रामीणों ने कहा, "बच्चे रोजाना गांव के बाहर खेलने जाते हैं। कुछ बच्चे सूखे तालाब में खेल रहे थे, लेकिन तीनों गंदे पानी के तालाब के पास चले गए। वहां फिसलन के कारण वे डूब गए। छोटी बहन ने घर आकर बताया, तब गांव वाले दौड़े और बच्चों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।"
रत्न सिंह ने बताया, "मेरे पोते नहाने गए थे। तालाब में गंदा पानी और गहरा गड्ढा था, जिसमें वे डूब गए।" उन्होंने बताया कि नमन इकलौता बेटा था, उसकी दो बहनें हैं।
बताया जा रहा है कि बुधवार शाम बारिश के बाद बच्चे गांव के बाहर तालाब के पास खेलने गए थे। गांव के करीब 40-50 बच्चे रोजाना वहां खेलने जाते हैं। इस दौरान तीनों बच्चे गंदे पानी के तालाब के पास पहुंच गए, जहां 10 फीट गहरे गड्ढे में उनका पैर फिसल गया और वे डूब गए।
जब बच्चे तालाब से बाहर नहीं निकले, तो उनकी छोटी बहन ने गांव में यह खबर दी। गांव वाले तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को तालाब से निकालकर कैथल के जिला नागरिक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 July 2025 5:44 PM IST