राजनीति: पंजाब सरकार की सजगता से खुश हैं राइस मिलर बरिंदर कुमार गोयल

चंडीगढ़, 10 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने कहा है कि राज्य सरकार राइस मिलर (राइस मिल के मालिक) की समस्याओं को दूर करने में लगी हुई है।
आईएएनएस से बात करते हुए बरिंदर कुमार गोयल ने कहा, गुरुवार को राइस मिलर की समस्याओं से जुड़े मुद्दे पर चर्चा हुई है। पंजाब सरकार ने राइस मिलरों के मुद्दे पर 4 मंत्रियों की कमिटी बनाई है। इससे राज्य सरकार की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। राज्य सरकार के वश में जो है, वो करेगी। अन्य समस्याएं हम केंद्र सरकार की मदद से सुलझाएंगे। राइस मिलर की सबसे बड़ी मांग है कि राइस की डिलीवरी पूरे देश में होती रहे, क्योंकि भंडारण के लिए जगह की कमी रहती है। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री भगवंत मान 16 जुलाई को केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के साथ मुलाकात करेंगे।
हम चाहते हैं कि अगले 4-5 महीनों में हमारे चावल के गोदाम खाली हो जाएं ताकि जब नई बिलिंग शुरू हो तो राइस मिलर को लगे कि हमारे पास 50 हजार मिट्रिक टन की जगह है। राइस मिलर राज्य सरकार की इस मुद्दे पर सजगता से खुश हैं।
उन्होंने कहा कि हम जल्द ही एजेंट और ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठक करने वाले हैं। बैठकों का सिलसिला आगे भी चलता रहेगा। आज सिर्फ राइस मिलर के साथ हमारी बैठक हुई है।
इधर, कपिल शर्मा ने कनाडा में एक कैफे खोला है, जिस पर गोलीबारी हुई है। इस पर बरिंदर कुमार गोयल ने कहा, यह बहुत बुरी घटना है। पंजाब के लोग पूरी दुनिया में फैले हुए हैं और अपनी मेहनत से सफलता हासिल करते हैं। पंजाबी जहां बसते हैं, उस जगह को भी बढ़ाते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 July 2025 12:00 AM IST