राजनीति: जीएसटी स्लैब में बदलाव करने से महंगाई कम नहीं होगी अखिलेश यादव

इटावा, 7 सितंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को जीएसटी स्लैब में बदलाव को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि शायद ये पहला कानून है, जिसमें इतने संशोधन हुए हैं और इन्हें ये स्वीकार करना पड़ा कि गरीबों के जीवन में बदलाव लाने के लिए कानून में संशोधन करना ही होगा। स्लैब कम करने से महंगाई कम नहीं होगी।
अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, "चुनाव (उत्तर प्रदेश विधानसभा) में एक साल बचा है, अब तक उत्तर प्रदेश सरकार के 9 बजट देख चुके हैं, 10वां बजट देखना बाकी है। केंद्र में तीसरी बार इनकी सरकार है। जब जीएसटी लागू हुआ तो कहा गया था कि व्यापार बढ़ेगा, इस कानून के लागू होने से सरल व्यवस्था लागू होगी, जिससे व्यापारी और कारोबारी अपने टैक्स का भुगतान कर सकेंगे। शायद ये पहला कानून है, जिसमें इतने संशोधन हुए हैं, लेकिन इतने संशोधनों के बाद भी सरकार को इसमें फिर से संशोधन करना पड़ा और ये स्वीकार करना पड़ा कि हमें गरीबों के जीवन में बदलाव लाने के लिए कानून में संशोधन करना ही होगा।"
उन्होंने आगे कहा, ''सवाल ये है कि जब से जीएसटी लागू हुआ, तब से लेकर अब तक सरकार ने किसे मुनाफा कमाने दिया, ये कौन लोग थे, जो बेवजह मुनाफा कमा रहे थे? स्लैब कम करने से महंगाई कम नहीं होगी। अमेरिका ने टैरिफ लगा दिए। इससे सारे निर्यात खत्म हो रहे हैं, इससे हमारी अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा। अमेरिका अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है, हमें भी सोचना चाहिए कि अपनी अर्थव्यवस्था कैसे मजबूत करें। उसके लिए हमें फैसला लेना चाहिए। मेक इन इंडिया बर्बाद हो रहा है, स्वदेशी का नारा सिर्फ जुबान में है, मन में नहीं।"
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "विकास तब होगा जब बीजेपी जाएगी। इलाज, बिजली, नौकरी तब मिलेगी जब बीजेपी जाएगी, महंगाई कम तब होगी जब भाजपा जाएगी, इसलिए बीजेपी हटाओ। 2027 का चुनाव जनता का चुनाव होगा, समाजवादी व्यवस्था को फिर से लागू करने का चुनाव होगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Sept 2025 3:59 PM IST