जयप्रकाश नारायण की जयंती पर अखिलेश यादव ने लिया जेपीएनआईसी के लिए संकल्प, सरकार पर साधा निशाना

लखनऊ, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर 'जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर' (जेपीएनआईसी) को बचाने का संकल्प लिया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जेपीएनआईसी की दुर्दशा करने और इसे बर्बाद करने का आरोप लगाया।
अखिलेश यादव ने कहा, "हम सभी लोकनायक को याद कर रहे हैं। जेपीएनआईसी, जो उनकी याद में बनाया गया था, खूबसूरत इमारत थी। भाजपा ने इसकी दुर्दशा की है और इसे छिपाने की कोशिश कर रही है ताकि कोई इस बर्बादी को न देख सके। हम संकल्प लेते हैं कि जेपीएनआईसी को बिकने नहीं देंगे।"
उन्होंने जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति के नारे को आज भी प्रासंगिक बताते हुए कहा, "देश को उसी रास्ते की जरूरत है। हमारा देश तभी खुशहाल होगा जब समाजवादी मूल्यों पर चलेगा। समाजवादियों को जेपी से विरासत में मिले सिद्धांतों को हम आगे बढ़ाएंगे। जेपीएनआईसी से हमारा भावनात्मक जुड़ाव है। यह पूरे देश में किसी सोशलिस्ट नेता को समर्पित सबसे बेहतरीन स्मारक और संग्रहालय था।"
अखिलेश ने रायबरेली की घटना का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "ये लोग कानून और न्यायालय पर भरोसा नहीं करते, बल्कि हिंसा का रास्ता अपनाते हैं। जब मुख्यमंत्री की सोच ही बुलडोजर जैसी होगी, तो ऐसी घटनाएं होंगी। जेपी का सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है, और हम किसानों और जनता से उनके रास्ते पर चलकर इस सरकार को हटाने का आह्वान करते हैं।"
उन्होंने समाजवादी कार्यकर्ताओं से जमीन पर संघर्ष तेज करने का आह्वान करते हुए कहा, "हमें समझ आ गया है कि जितना हम जमीन पर काम करेंगे, उतनी ही हमारी लड़ाई कामयाब होगी। हम जेपी के रास्ते पर चलकर संघर्ष करेंगे।"
अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव का भी जिक्र किया और कहा, "लखनऊ में जेपीएनआईसी जैसा स्मारक बनना और उसकी इस सरकार ने ऐसी हालत कर दी। बिहार में इन्हीं के नाम पर ये लोग वोट मांगेंगे, किस मुंह से वोट मांगेंगे?"
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार चुनाव में जहां बुलाया जाएगा, हम लोग जाएंगे। इस दौरान अखिलेश यादव ने महिलाओं के अधिकारों पर कहा, "महिलाओं को बराबर का अधिकार मिले। आधी आबादी के बिना कोई भी समाज खुशहाल नहीं हो सकता है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Oct 2025 2:10 PM IST