बॉलीवुड: 'डांस दीवाने' के स्टेज पर पति डॉ. श्रीराम नेने ने माधुरी दीक्षित को दिया हाथ से लिखा लेटर
मुंबई, 11 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित 15 मई को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी। इन दिनों वह रियलिटी शो 'डांस दीवाने' में जज के तौर पर दिखाई दे रही हैं। उनके बर्थडे को खास बनाने के लिए शो के मेकर्स ने एक्ट्रेस के लिए सरप्राइज प्लान किया।
उनके बर्थडे से पहले मेकर्स ने स्पेशल एपिसोड का आयोजन किया। इस दौरान उनके पति डॉ. श्रीराम नेने और उनके पालतू डॉगी कार्मेलो का स्टेज पर स्वागत किया गया।
इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को हाथ से लिखा एक लेटर देकर सरप्राइज कर दिया। कपल ने स्टेज पर 'तुमसे मिलके' गाने पर डांस भी किया।
एपिसोड की शुरुआत में सभी कंटेस्टेंट्स माधुरी को गुलाब देते हैं और 'भोली सी सूरत' गाने पर डांस करते हैं।
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी उनके साथ 1990 की फिल्म 'सैलाब' के गाने 'हमको आज कल है' पर डांस करती हैं।
इसके बाद वह अपनी बड़ी बहन और अपने बच्चों का वीडियो मैसेज देखकर इमोशनल हो जाती हैं।
इस एपिसोड में अपकमिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' के सेलिब्रिटी गेस्ट्स का भी स्वागत किया गया।
'डांस दीवाने' फैमिली ने माधुरी के लिए केक भी मंगाया।
'डांस दीवाने' शो कलर्स पर प्रसारित होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 May 2024 6:13 PM IST