राजनीति: मध्य प्रदेश के खंडवा में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने दो लोगों को हिरासत में लिया
खंडवा, 4 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के खंडवा के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने छापा मारकर दो लोगों को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई खंडवा के गुलमोहर कॉलोनी ओर सलूजा कॉलोनी क्षेत्र में की गई। बताया जा रहा है कि दो युवकों में से एक नाबालिग है। एटीएस ने यह कार्रवाई गुरुवार की सुबह की। कार्रवाई के चलते क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
फिलहाल एटीएस द्वारा किस मामले में इन्हें पकड़ा गया है, यह स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि इसके तार कोलकाता के आतंकी मामले से जुड़े हो सकते हैं। लगभग एक साल पहले एटीएस ने इस सिलसिले में शहर के खानशाहवली क्षेत्र से रकीब नामक युवक को पकड़ा था।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिन दो लोगों को एटीएस ने पकड़ा है, उनका संपर्क रकीब से होना बताया जा रहा है। खंडवा के पंधाना रोड स्थित सलूजा और गुलमोहर कॉलोनी से गुरुवार सुबह करीब चार बजे एटीएस की टीम ने फैजान और एक नाबालिग को पूछताछ के लिए पकड़ा।
इस कार्रवाई के दौरान एटीएस के करीब आठ हथियारबंद जवान शामिल थे। दोनों को हिरासत में लेने के बाद टीम बगैर कोई जानकारी दिए उन्हें ले गईं।
क्षेत्रवासियों के मुताबिक सुबह चार बजे कुछ लोग गाड़ियों में आए, जिनके चेहरे ढके हुए थे। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक जब वह सुबह नमाज के लिए जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि कुछ लोग गाड़ियों से यहां पहुंचे थे। उनमें से कुछ लोग ड्रेस पहने हुए थे और उनके पास हथियार भी थे। उनके साथ कुछ महिलाएं भी थी। वे एक घर में आवाज देकर अंदर गए और फिर पूरे घर का सामान अस्त-व्यस्त कर उनके सभी मोबाइल सहित एक नाबालिग को अपने साथ ले गए। इस मामले में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से मना कर रही है।
बता दें कि इंदौर रेंज के आईजी अनुराग भी खंडवा में अपने वार्षिक दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। एनआईए सेंट्रल की जांच एजेंसी है और मध्य प्रदेश में एटीएस की टीम कार्रवाई करती है। अगर वहां से कोई कार्रवाई हुई होगी, तो जानकारी लेकर बताया जाएगा।
एटीएस की कार्रवाई के संबंध में इंदौर रेंज के आईजी अनुराग ने बताया कि एटीएस द्वारा खंडवा से दो लोगों को हिरासत में लेने की जानकारी मिली है। सुरक्षा एजेंसिया अपने स्तर पर कार्रवाई करती रहती हैं। किस सिलसिले में इन्हें पकड़ा है, अभी स्पष्ट नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 July 2024 8:30 PM IST