ओटीटी: 'मंडला मर्डर्स' के डायरेक्टर गोपी पुथरन ने सीरीज को लेकर दी खास जानकारी

मंडला मर्डर्स के डायरेक्टर गोपी पुथरन ने सीरीज को लेकर दी खास जानकारी
गोपी पुथरन की वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। यह दर्शकों के बीच काफी चर्चित वेब सीरीज है। इसके डायरेक्टर गोपी पुथरन ने कहा कि कंटेंट का लोगों से जुड़ा होना बहुत जरूरी है, तभी ये उन्हें पसंद आएगा।

मुंबई, 12 अगस्त (आईएएनएस)। गोपी पुथरन की वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। यह दर्शकों के बीच काफी चर्चित वेब सीरीज है। इसके डायरेक्टर गोपी पुथरन ने कहा कि कंटेंट का लोगों से जुड़ा होना बहुत जरूरी है, तभी ये उन्हें पसंद आएगा।

'मंडला मर्डर्स' को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो गए हैं, और ये नेटफ्लिक्स पर भारत में सबसे ज्यादा देखी जानी वाले सीरीज में टॉप पर बनी हुई है।

गोपी ने कहा, "भारत एक ऐसा देश है, जो अपनी जड़ों से गहराई से जुड़ा और गर्वित है। मिथक हमारे डीएनए में गहराई से समाए हुए हैं क्योंकि ये कहानियां हमारे बुजुर्गों द्वारा पीढ़ियों से हमें सुनाई जाती रही हैं। यही वजह है कि हम इस तरह के कंटेंट से तुरंत जुड़ जाते हैं।"

उनके मुताबिक, "यह देखना वाकई उत्साहजनक है कि 'मंडला मर्डर्स' इसी वजह से लोगों के मन से जुड़ गया है। नेटफ्लिक्स, जिसकी देश भर में अविश्वसनीय पहुंच है। इस साझेदारी ने 'मंडला मर्डर्स' को उन लोगों के लिए एक गिफ्ट बना दिया है, जो भारत के मिथकों और रहस्यों से भरपूर कंटेंट देखना चाहते हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि ग्लोबल ऑडियंस जो भारत की पौराणिक पहचान के बारे में जानने को उत्सुक है, वो इसे खूब देख रहे हैं।

'मंडला मर्डर्स' वाईआरएफ एंटरटेनमेंट ने बनाया है। इस शो में वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर, सिद्धांत कपूर, राहुल बग्गा, रघुबीर यादव और मोनिका चौधरी जैसे कई जाने-माने कलाकार शामिल हैं।

इस शो की कहानी दो जांच अधिकारियों के इर्द-गिर्द घूमती है। वे एक मिशन पर निकलते हैं ताकि लगातार हो रही रहस्यमयी हत्याओं के पीछे का सच पता लगा सकें। जांच करते हुए, उन्हें ऐसे भयानक और डरावने राज मिलते हैं, जो इतिहास से जुड़े होते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Aug 2025 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story