'अमन-शांति बनाए रखें, प्रदर्शन से दूर रहे', जुमे की नमाज से पहले बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की अपील

अमन-शांति बनाए रखें, प्रदर्शन से दूर रहे, जुमे की नमाज से पहले बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की अपील
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बरेली के मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जुमे की नमाज से पहले बरेली के मुस्लिम नागरिकों से बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा कि शहर में अमन-चैन है। कहीं कोई विवाद नहीं है। सभी मुसलमान भाई अमन-चैन बनाए रखें।

बरेली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बरेली के मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जुमे की नमाज से पहले बरेली के मुस्लिम नागरिकों से बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा कि शहर में अमन-चैन है। कहीं कोई विवाद नहीं है। सभी मुसलमान भाई अमन-चैन बनाए रखें।

मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने पिछले हफ्ते हुए हंगामे पर कहा, "पिछली घटना जुमे के दिन हुई थी, जो अफसोसजनक है।" उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "बरेली शहर 'तहजीब ए तवज्जोह' और 'गंगा-यमुनी तहजीब' का गहवारा है। इस पर जो बदनुमा दाग लगा है, उसको धोने की कोशिश की जानी चाहिए और यही हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।"

उन्होंने कहा, "मैं खास तौर पर मुसलमानों से अपील करता हूं कि वे जुमे की नमाज अदा करें और उसके बाद सीधे घर लौट जाएं, बिना किसी भीड़, जुलूस या प्रदर्शन का हिस्सा बने। कोई व्यक्ति या संगठन आपको बुलाता है तो उस पर ध्यान न दें। अपने कामकाज और पढ़ाई-लिखाई में लगे रहें।"

मौलाना रजवी ने आगे कहा, "जिला बरेली से बाहर के लोगों की बातों में न आएं। अगर कोई आपसे कुछ कहता है कि जो इसकी जानकारी प्रशासन और परिवार के लोगों को दें।"

उन्होंने पोस्टर विवाद को लेकर भी मुस्लिम नौजवानों से अपील की। मौलाना रजवी ने कहा, "पैगंबर मोहम्मद से मोहब्बत करिए, लेकिन पोस्टर-बैनर लेकर सड़कों पर न निकलें और नारेबाजी न करें। मोहब्बत का पैमाना दिलों में होता है, पोस्टर-बैनर लगाना और शोर मचाना यह सब दिखावा है, जबकि दिखावा पैगंबर इस्लाम की शिक्षा के खिलाफ है।"

इस दौरान मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने महिला क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान मैच पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "भारत की महिला क्रिकेटर पाकिस्तान से भिड़ने जा रही हैं। मैं दुआ करता हूं कि अल्लाह भारतीय टीम को कामयाब बनाए।"

उन्होंने भारत की पुरुष क्रिकेट टीम की भी प्रशंसा की। मौलाना रजवी ने कहा कि टीम इंडिया ने पाकिस्तानियों से हाथ नहीं मिलाया और उनके हाथों से ट्रॉफी भी नहीं ली, यह एक बेहतर कदम है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Oct 2025 11:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story