बॉलीवुड: मौनी रॉय ने महाशिवरात्रि पर अपनी आध्यात्मिक यात्रा की झलकियां शेयर कीं

मुंबई, 26 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय ने बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर अपने फैंस को शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी आध्यात्मिक यात्रा की कुछ झलकियां शेयर की।
पहले वीडियो में मौनी रॉय सद्गुरु आश्रम में भगवान शिव की बड़ी मूर्ति की तरफ दौड़ती दिख रही हैं। दूसरे वीडियो में वह मंदिर में भक्तों के साथ बैठकर प्रार्थना करती नजर आ रही हैं। इसके बाद उनकी अलग-अलग मंदिरों की यात्रा की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं। एक तस्वीर में वह ध्यान लगाती हुई भी दिख रही हैं। पोस्ट में मौनी रॉय की उनके प्रियजनों के साथ कुछ तस्वीरें भी शामिल हैं।
पोस्ट के कैप्शन में मौनी रॉय लिखा, " 'शिवोहम शिव स्वरूपोहम', आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।"
उनकी सबसे खास दोस्त और अभिनेत्री दिशा पटानी ने पोस्ट पर टिप्पणी की, 'ब्यूटी'।
मौनी रॉय कई बार सद्गुरु से आशीर्वाद लेने उनके आश्रम में जा चुकी हैं। उनके साथ अक्सर उनके पति सूरज नांबियार भी होते हैं। सद्गुरु का आश्रम तमिलनाडु राज्य में कोयंबटूर शहर के बाहर वेल्लिंगिरि पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है।
बता दें कि मौनी रॉय अपनी आगामी एक्शन-हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' में संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। फिल्म का टीजर एक रहस्यमयी दुनिया की झलक दिखाता है जहां 'प्यार अंधकार में बदल जाता है'।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Feb 2025 10:56 PM IST