राष्ट्रीय: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस विधायक मरकाम को भाजपा में शामिल होने का 'आमंत्रण' दिया
भोपाल, 30 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के लिए "आमंत्रित" किया और चुटकी ली कि वह "गलत जगह" पर हैं।
यह निमंत्रण जबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान आया, जहां विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
जब यादव सभा को संबोधित करने के लिए मंच पर आए तो उन्होंने वहां मौजूद सभी विधायकों और सांसदों का स्वागत किया।
जैसे ही उनके पास कांग्रेस विधायक का नाम आया, सीएम ने पूछा: "ओंकार सिंह मरकाम जी कहां हैं?"
जैसे ही मरकाम खड़े हुए, तभी यादव ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ''ओंकार जी आप गलत जगह बैठे हैं, कृपया हमारे साथ आइए।'' मरकाम कुछ नहीं बोले, केवल मुस्कुरा दिए।
हालांकि, कार्यक्रम खत्म होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मरकाम ने सीएम यादव के ऑफर पर कहा, 'मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मुख्यमंत्री को मध्य प्रदेश के विकास पर ध्यान देना चाहिए, मेरी चिंता नहीं करनी चाहिए।'
डिंडोरी से चार बार विधायक रहे मरकाम मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बड़े आदिवासी नेता माने जाते हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के पंकज सिंह टेकाम को 92,962 वोटों के अंतर से हराया था।
लगातार चार विधानसभा चुनाव- 2008, 2013, 2018 और 2023 जीतने वाले मरकाम को पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का करीबी माना जाता है और वह उनकी कैबिनेट में मंत्री भी थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Jan 2024 12:31 PM IST