अपराध: चंदन मिश्रा पर अस्पताल में घुसकर गोलीबारी चिंतनीय, अपराधियों का डर खत्म मृत्युंजय तिवारी

चंदन मिश्रा पर अस्पताल में घुसकर गोलीबारी चिंतनीय, अपराधियों का डर खत्म मृत्युंजय तिवारी
बिहार की राजधानी पटना में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा पर अस्पताल में गोलियां बरसाई गईं। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इसे दिल दहलाने वाली घटना बताते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। इसके अलावा तिवारी ने नीतीश कुमार के फ्री बिजली योजना पर भी प्रहार किया।

पटना, 17 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा पर अस्पताल में गोलियां बरसाई गईं। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इसे दिल दहलाने वाली घटना बताते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। इसके अलावा तिवारी ने नीतीश कुमार के फ्री बिजली योजना पर भी प्रहार किया।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पुलिस मुख्यालय से 100 मीटर की दूरी पर स्थित अस्पताल में घुसकर अपराधियों ने चंदन मिश्रा को गोली मार दी, ये चिंतनीय विषय है। अपराधियों में कानून-व्यवस्था को लेकर बिल्कुल भी डर नहीं है। आखिर यह बिहार में हो क्या रहा है? बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की अब कोई चीज नहीं रह गई है।

उन्होंने कहा, "अपराधियों की तरफ से लगातार कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई कदम उठाती हुई नजर नहीं आ रही है। बिहार अब गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा है।" दरअसल, राजधानी पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा पर गोलियां चलाई गईं। हत्या के मामले में सजा काट रहे चंदन मिश्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी जैसे ही विरोधी खेमे को मिली, उसने हमला बोल दिया। पटना एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है। इस पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह सरकार नकल करती है और तेजस्वी यादव की योजनाओं को चुराती है।

राजद नेता ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में कई योजनाओं का ऐलान अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर किया है, जिसे उन्होंने तेजस्वी यादव से चुराया है। लेकिन, सामने आकर नीतीश कुमार कभी भी इसका जिक्र नहीं करते हैं। यह लोग वही कर रहे हैं जो तेजस्वी यादव ने किया था। यह लोग उनकी नकल कर रहे हैं।

केंद्रीय पंचायती राज और मत्स्य पालन मंत्री ललन सिंह (राजीव रंजन सिंह) के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में कराए गए मटन भोज पर भी तिवारी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे सत्ता पक्ष का 'दोहरा चरित्र' बताते हुए कहा, "यही तो इन लोगों का दोहरा चरित्र है। जो लोग दूसरे के खान खानपान पर सवाल खड़ा करते हैं, वो अपने चरित्र को नहीं देखते हैं। ये ढोंगी हैं, सावन में मटन पार्टी देते हैं। यही लोग खानपान पर तो बहुत सवाल खड़ा करते हैं। जब राहुल गांधी लालू प्रसाद यादव के घर गए थे, तो उस वक्त तेजस्वी यादव ने मछली का फोटो दिखाया था, तो इन लोगों ने हाय-तौबा मचा दिया था। अब जरा एनडीए के नेता बताएं कि यह क्या हो रहा है?"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 July 2025 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story