व्यापार: भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद, रियल्टी शेयरों में हुई खरीदारी

भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद, रियल्टी शेयरों में हुई खरीदारी
भारतीय शेयर बाजार बुधवार को सपाट बंद हुआ। सत्र में मिलाजुला कारोबार देखा गया। सेंसेक्स 46 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,242 और निफ्टी 1.75 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 24,334 पर बंद हुआ।

मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को सपाट बंद हुआ। सत्र में मिलाजुला कारोबार देखा गया। सेंसेक्स 46 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,242 और निफ्टी 1.75 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 24,334 पर बंद हुआ।

बाजार की चाल के विपरीत रियल्टी शेयरों में तेजी देखी गई। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.91 प्रतिशत की तेजी देखी गई। माइक्रोटेक डेवलपर्स 3 प्रतिशत से अधिक की, गोदरेज प्रोपर्टीज, डीएलएफ और सोभा 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए।

इसके अलावा, ऑटो और फार्मा इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स दबाव में थे।

सेंसेक्स पैक में मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, सन फार्मा, पावर ग्रिड, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, इटरनल (जोमैटो), टेक महिंद्रा, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स थे। बजाजा फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और एनटीपीसी टॉप लूजर्स थे।

बोनांजा में रिसर्च एनालिस्ट, वैभव विदवानी ने कहा, "भारतीय शेयर बाजार आज हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है। इसका कारण भारत-पाकिस्तान के साथ वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ना है।"

उन्होंने आगे कहा, "मौजूदा समय में निवेशक सर्तक बने हुए हैं और भारत-अमेरिका ट्रेड बातचीत पर निगाहें बनाए हुए हैं। इन सभी कारणों के चलते आने वाले समय में भी बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।"

भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला था। सुबह करीब 9.32 बजे सेंसेक्स 7.72 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,280.66 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 1 अंक या 0.00 प्रतिशत चढ़कर 24,336.95 पर कारोबार कर रहा था।

संस्थागत मोर्चे पर, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार शुद्ध खरीदार बने रहे, 29 अप्रैल को 2,385.61 करोड़ रुपए के साथ प्रवाह का अपना लगातार दसवां सत्र दर्ज किया। घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) भी लगातार शुद्ध खरीदार बने रहे, उसी दिन 1,369.19 करोड़ रुपए के साथ प्रवाह का अपना लगातार तीसरा सत्र दर्ज किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 April 2025 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story