साउथर्न सिनेमा: विशाल चंद्रशेखर ने पत्नी सिंदूरी को खास अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बोले- 'मैं तुम्हारे जैसा बनना चाहता हूं'

विशाल चंद्रशेखर ने पत्नी सिंदूरी को खास अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बोले- मैं तुम्हारे जैसा बनना चाहता हूं
लोकप्रिय संगीत निर्देशक विशाल चंद्रशेखर ने अपनी पत्नी सिंदूरी को बेहद खास और भावुक अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने सिंदूरी के साथ अपने 18 साल पुराने रिश्ते को याद करते हुए दिल छू लेने वाली बातें लिखीं और उनके जैसा बनने की ख्वाहिश जाहिर की।

चेन्नई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। लोकप्रिय संगीत निर्देशक विशाल चंद्रशेखर ने अपनी पत्नी सिंदूरी को बेहद खास और भावुक अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने सिंदूरी के साथ अपने 18 साल पुराने रिश्ते को याद करते हुए दिल छू लेने वाली बातें लिखीं और उनके जैसा बनने की ख्वाहिश जाहिर की।

विशाल ने इंस्टाग्राम पोस्ट की शुरुआत करते हुए लिखा, ''मेरे प्यार, मेरी रानी, मेरा घर—सिंदूरी। मेरी जिंदगी का सबसे कीमती पल वो था जब तुमने 18 साल पहले फोन पर मुझे 'आई लव यू' कहा था। उसी दिन से तुम मेरी जिंदगी की हर खाली जगह को धीरे-धीरे बहुत प्यार और खूबसूरती से भरती आ रही हो।''

उन्होंने आगे लिखा, ''आप कभी समझदार बन जाती हो, तो कभी एक बच्चे जैसी मासूम। लेकिन सबसे खास बात यह है कि आप मेरी जिंदगी की एकमात्र इंसान हो, जिस पर मैं आंख मूंदकर भरोसा कर सकता हूं।''

विशाल ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने सिंदूरी को एक मजबूत, परिपक्व और स्पष्ट सोच वाली महिला के रूप में उभरते देखा है। उनकी पत्नी की सोच और नजरिया इतना साफ है कि उन्हें खुद भी वैसा बनने की प्रेरणा मिलती है।

विशाल ने लिखा, ''आप जिस शानदार तरीके से अपने काम को करती हो, वही आपको बेहद खास बनाता है। मैं सच में आपसे ये गुण सीखना चाहता हूं।''

उन्होंने कहा, ''हां, हमारे रिश्ते में थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव तो आए हैं, लेकिन एक बात हमेशा साफ रही है: आप हमेशा सही के लिए लड़ती हैं, और आपका इरादा हमेशा साफ और सच्चा होता है।''

बता दें कि विशाल चंद्रशेखर ने तमिल और तेलुगू फिल्मों में बेहतरीन काम किया है। उन्होंने 2011 में 'मुगापुथगम' से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद 'जिल जंग जुक', 'कृष्ण गाड़ी वीरा प्रेमा गधा', 'थेरी', 'सीता रामम' जैसी फिल्मों में उन्होंने यादगार संगीत दिया। 'सीता रामम' के लिए उन्हें साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स (साइमा) अवॉर्ड के लिए नामांकित भी किया गया। उन्होंने कई फिल्मों में गीत भी लिखे और बैकग्राउंड स्कोर तैयार किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 July 2025 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story