टेनिस: लेवर कप के लिए टीम यूरोप में राफेल नडाल
नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल ने 20-22 सितंबर तक बर्लिन के उबेर एरेना में आयोजित होने वाले लेवर कप के सातवें संस्करण में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है।
नडाल अपने साथी स्पैनियार्ड और वर्ल्ड नंबर 3 कार्लोस अल्कराज, वर्ल्ड नंबर 4 डेनियल मेदवेदेव और वर्ल्ड नंबर 5 अलेक्जेंडर ज्वेरेव के साथ टीम बनाएंगे। टीम यूरोप की नजरें कप्तान ब्योर्न बोर्ग के नेतृत्व में लेवर कप को वापस जीतने पर हैं।
नडाल पिछले हफ्ते बार्सिलोना ओपन में एक्शन में लौटे लेकिन उन्हें दूसरे दौर में एलेक्स डी मिनौर से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा।
लेवर कप की आधिकारिक वेबसाइट पर नडाल के हवाले से कहा गया, "मैं टीम यूरोप के लिए बर्लिन में लेवर कप खेलने को लेकर बहुत खुश हूं। मेरे पास लेवर कप के अनुभवों की कुछ विशेष यादें हैं, जिनमें दो साल पहले आखिरी बार रोजर के साथ खेलते हुए लंदन की यादें भी शामिल हैं।
"अपने करियर के इस पड़ाव पर, मैं वास्तव में वहां जाना चाहता हूं और मुझे दिए गए हर अवसर का अधिकतम लाभ उठाना चाहता हूं। टीम बनाना हमेशा एक अविश्वसनीय अनुभव होता है और मैंने हमेशा इसका आनंद लिया है। मैं बर्लिन जाने और टीम यूरोप को लेवर कप वापस जीतने में मदद करने के लिए उत्सुक हूं।''
बर्लिन नडाल का चौथा लेवर कप प्रदर्शन होगा, उन्होंने 2017 में प्राग में, 2019 में जिनेवा में और फिर 2022 में लंदन में फेडरर के करियर के आखिरी मैच के लिए युगल में करीबी दोस्त और लंबे समय के प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर के साथ प्रतिस्पर्धा की थी। टीम यूरोप के कप्तान ब्योर्न बोर्ग ने नडाल की भागीदारी पर खुशी जाहिर की।
बोर्ग ने कहा, "नडाल हमारे खेल के एक बेस्ट खिलाड़ी हैं, वो हर मायने में एक सच्चे चैंपियन हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 April 2024 6:45 PM IST