राष्ट्रीय: कूनों में तीन नए मेहमान आने से चीता कुनबा बढ़ा

कूनों में तीन नए मेहमान आने से चीता कुनबा बढ़ा
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक माह में दूसरी बार अच्छी खबर आई है। यहां मादा चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया है। अब कूनो में चीतों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।

श्योपुर/भोपाल, 23 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक माह में दूसरी बार अच्छी खबर आई है। यहां मादा चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया है। अब कूनो में चीतों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।

चीतों का कुनबा बढ़ने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। राज्य के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की बसाहट के प्रयास हुए हैं। देश पूरी तरह चीता विहीन हो गया था और नामीबिया से चीते लाए गए थे।

चीतों की पुर्नस्थापना का यह प्रयास सफल हो रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कूनो में शुरू किया गया अभिनव प्रकल्प चीता प्रोजेक्ट सफल हो रहा है। एशिया से गायब हुए चीता मध्यप्रदेश के पारिस्थितिक तंत्र में न सिर्फ फलफूल रहे हैं, बल्कि, वंश वृद्धि में भी लगे हैं। यह प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है।

उन्होंने बताया कि कूनो में मादा चीता ज्वाला ने तीन नन्हें शावकों को जन्म दिया है। प्रदेश में चीता प्रजाति के प्राणियों की संख्या अब 21 हो गई है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Jan 2024 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story