राजनीति: राहुल गांधी को सोच समझकर बयान देना चाहिए नरेंद्र कश्यप

लखनऊ, 1 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय अर्थव्यवस्था को 'मृत' बताया था, जिसका कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने समर्थन किया था। इसी पर अब उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने राहुल गांधी को हिदायत दी है कि वो सोच समझकर बयान दें। उन्होंने कहा कि आमतौर पर यह देखने को मिलता है कि राहुल गांधी कई गंभीर विषयों पर बिना सोचे समझे बयान दे जाते हैं।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आज की तारीख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था हर क्षेत्र में प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। भारत ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। यह बहुत दुख की बात है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान का समर्थन कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को 'मृत' बताया था। इस बात को बिल्कुल भी खारिज नहीं किया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था प्रगति कर रही है। इसके बावजूद भी राहुल गांधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान का समर्थन कर रहे हैं, जो बिल्कुल भी ठीक नहीं है। उनका बयान देशहित में नहीं है। वो आमतौर पर बिना सोचे समझे बयान दे जाते हैं।
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हिदायत दी कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय अर्थव्यवस्था के संबंध में इस तरह का बयान दे रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में निश्चित तौर पर राहुल गांधी को देश के साथ खड़ा होना चाहिए। लेकिन, यह अफसोस की बात है कि राहुल गांधी देश के साथ खड़े नहीं होने के बजाय अमेरिकी राष्ट्रपति के सुर में सुर मिलाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे मौजूदा समय में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने आशंका जताई कि कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने मालेगांव विस्फोट मामले में संलिप्त आरोपियों को बचाने के लिए बेगुनाह साध्वी और हिंदूवादी नेताओं को फंसाने की कोशिश की। लेकिन, न्यायालय ने आज इतने सालों बाद सबकुछ दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। आज मालेगांव विस्फोट मामले में नामित सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने खुद यह बात छाती ठोककर कही है कि हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकता है और कोर्ट का फैसला भी इसे प्रमाणित कर रहा है।
वहीं, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ओर से 'पीडीए' पाठशाला का संचालन किए जाने की उन्होंने निंदा की और कहा कि इसके जरिए प्रदेश के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यह मासूम बच्चों के हितों पर कुठाराघात है। हमारी पार्टी इसकी निंदा करती है। हम इस तरह पीडीए पाठशाला को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं। हम सपा को आगाह करते हैं कि मासूम बच्चों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करे। वैसे भी आप लोगों ने हमेशा से ही अपने शासनकाल में दंगा करवाए, प्रदेश को बर्बाद किया, कम से कम अब बच्चों के भविष्य को तो बख्श दो।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2025 5:58 PM IST