सरदार पटेल की 150वीं जयंती गुजरात में तीसरे दिन भी यात्रा, केंद्रीय मंत्री ने युवाओं को सराहा
वडोदरा, 28 नवंबर (आईएएनएस)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर माई भारत पोर्टल के तहत चल रहा ‘राष्ट्रीय एकता मार्च’ शुक्रवार को तीसरे दिन भी गुजरात में जबरदस्त उत्साह के साथ आगे बढ़ा। सुबह अंकलेश्वर के हरे कृष्ण मंदिर से शुरू हुई 15.4 किलोमीटर लंबी पदयात्रा सेवासी के आरणा लॉन्स तक पहुंची। इसमें हजारों युवा, स्थानीय लोग और स्कूली बच्चे शामिल हुए।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, बंदरगाह मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, राज्य मंत्री अजय टम्टा, सांसद हेमांग जोशी, पूर्व सांसद रंजनबेन भट्ट, पूर्व उपमुख्यमंत्री नरहरि अमीन और कई विधायक मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री मांडविया ने अटलादरा के बीएपीएस मंदिर में आयोजित ‘सरदार गाथा’ कार्यक्रम में उन 150 चुनिंदा युवाओं को बधाई दी, जिन्हें माई भारत पोर्टल पर हुई सरदार पटेल क्विज में सबसे अच्छे अंक आए थे। इस क्विज में अब तक 5 लाख से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया है। सभी 150 युवा पूरे 11 दिन की पदयात्रा में साथ चल रहे हैं।
उन्होंने कहा, “सरदार पटेल अनुशासन और निस्वार्थ सेवा की मिसाल थे। उन्होंने एक भारत बनाया, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी को श्रेष्ठ और आत्मनिर्भर भारत बनाने में लगे हैं। आज का युवा उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहा है।”
देश भर में यह अभियान जबरदस्त रंग दिखा रहा है। तीसरे दिन तक 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 620 से ज्यादा जिलों में 1,514 पदयात्राएं हो चुकी हैं। इनमें 15 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया और कुल 10,000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की गई।
शाम को सेवासी के आरणा लॉन्स में ‘सरदार और बारडोली सत्याग्रह’ पर खास प्रदर्शनी लगाई गई। इसके बाद ग्राम सभा, नृत्य नाटिका, भजन संध्या और दयारो जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शनिवार सुबह पदयात्रा वडोदरा में गोत्री रोड के इस्कॉन मंदिर से शुरू होकर नवलखी मैदान तक जाएगी। यात्रा बीपीसीएल चार्जिंग स्टेशन, ब्रह्मकुमारी आश्रम, बीएपीएस मंदिर और छत्रपति शिवाजी सर्कल से गुजरेगी। नवलखी मैदान में बड़ा सांस्कृतिक समारोह होगा। गुजरात सहित पूरे देश में चल रहा यह 11 दिन का अभियान सरदार पटेल के एक भारत के सपने को याद करते हुए लाखों लोगों को एकजुट कर रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2025 9:25 PM IST












