राजनीति: ना बढ़ेगा बस किराया, न बंद होगी महिलाओं को मिल रही छूट, हिमाचल सरकार का फैसला

ना बढ़ेगा बस किराया, न बंद होगी महिलाओं को मिल रही छूट, हिमाचल सरकार का फैसला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए।

शिमला, 19 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए।

बैठक में मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि एचआरटीसी के केवल 231 रूट ही मुनाफे में हैं, बाकी घाटे में। महिलाओं को मुख्य सुविधाएं दी गई हैं, न तो उनको वापस किया गया है और न ही न्यूनतम किराया बढ़ाया गया है। एचआरटीसी में कैसे खर्च घटाया जा सके और कैसे आय बढ़ाई जा सके, उस पर हम काम कर रहे हैं।

बैठक में निगम के दैनिक वेतन भोगियों का वेतन 375 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये करने का महत्वपूर्ण फैसला भी लिया गया।

निगम की बसों में महिलाओं को मिलने वाली 50 प्रतिशत छूट को लेकर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस मामले पर बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई। माना जा रहा है कि घाटे से उबरने के लिए सरकार महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत किराए में छूट को बंद कर सकती है, लेकिन इस बाबत कोई फैसला नहीं हुआ है।

मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि हमारे जो खर्च हो रहे हैं, उसको हम इस नजरिए से नहीं देख सकते कि हम घाटे में काम कर रहे हैं। हम एक वेलफेयर स्टेट हैं और कल्याणकारी राज्य हैं, हमारी जनता के प्रति जिम्मेदारियां है। एचआरटीसी 50 साल में प्रवेश कर गई है। इस दौरान हमने क्या खोया, क्या पाया, इस पर चर्चा हो रही है। 70 लाख लोगों के लिए जितनी भी रुटे हैं, हम उसे पूरा कर रहे हैं। बसों की सुविधा लोगों को समय-समय पर उनके गंतव्य तक पहुंचा रही है और लोगों के लिए काम कर रही है।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ड्राइवर की भर्ती जो काफी समय से रुकी हुई थी, उसे अब किया जाएगा। भर्ती पर पूरी तरह से ध्यान दिया जा रहा है। बस कैसे चलाना है, उसके क्या मानक हैं, इन सब चीजों को देखकर मेरिट के आधार पर भर्ती होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 July 2024 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story