राजनीति: दिल्ली चुनाव 2025 मुख्यमंत्री आतिशी ने क्राउड फंडिंग से जुटाए 40 लाख रुपये

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग से 40 लाख रुपये से अधिक की राशि जुटाई है। उन्होंने पिछले रविवार को ही इस क्राउड फंडिंग की शुरुआत की थी।
आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हैं। उन्होंने बताया कि केवल एक सप्ताह में ही क्राउड फंडिंग के जरिए 740 से अधिक लोगों ने 40 लाख रुपये के क्राउडफंडिंग का लक्ष्य हासिल करने में उनकी मदद की।
मुख्यमंत्री का कहना था कि क्राउडफंडिंग में ये लोग उनके लिए एक साथ आए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह सिर्फ वित्तीय सहायता नहीं है बल्कि यह आम आदमी पार्टी की स्वच्छ, ईमानदार और परिवर्तनकारी राजनीति का एक शानदार समर्थन है।
क्राउड फंडिंग का लक्ष्य चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये एकत्र करना था जो अब पूरा हो चुका है।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा,"अब लक्ष्य प्राप्त होने के साथ, मैं औपचारिक रूप से इस अभियान को बंद कर रही हूं। मेरी इस यात्रा पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद। आपका विश्वास और उदारता मुझे बेहतर दिल्ली बनाने की दिशा में काम जारी रखने के लिए प्रेरित करती है।"
इससे पहले मुख्यमंत्री बता चुकी हैं कि क्राउड फंडिंग का उद्देश्य चुनाव लड़ने के लिए जनता से छोटी-छोटी आर्थिक मदद लेना है। उनका कहना था कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये चाहिए। वह क्राउड फंडिंग के जरिये इन रुपयों को एकत्रित करेंगी। उन्होंने कहा था कि गलत तरीके से पैसे इकत्र करना बहुत आसान है। एक मुख्यमंत्री के लिए 40 लाख रुपए इकट्ठा करना बेहद आसान है। दिल्ली का बजट 77 हजार करोड़ रुपये का बजट है, 40 लाख रुपये इसका एक बहुत छोटा सा हिस्सा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि हम गलत तरीके से पैसे इकट्ठा करना चाहे, भ्रष्टाचार के तरीके से पैसा इकट्ठा करना चाहें तो मुझे लगता है कि 40 लाख रुपये इकट्ठा करने में एक दिन भी नहीं लगेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Jan 2025 10:27 PM IST