राजनीति: दिल्ली में एंड-ऑफ-लाइफ व्हीकल्स पर सख्ती, सीएम रेखा गुप्ता ने कहा– ऐसे वाहनों को हटाना अनिवार्य

नई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए एंड-ऑफ-लाइफ व्हीकल्स यानी तय अवधि पार कर चुके पुराने वाहनों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों को दिल्ली की सड़कों से हटाना अब अनिवार्य हो गया है।
मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट और प्रदूषण नियंत्रण एजेंसियों जैसे सीएएमपी और एमसीडी की सिफारिशों के आधार पर दिल्ली में पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध तत्काल लागू करना जरूरी हो गया है।”
सीएम गुप्ता ने साफ किया कि जिन वाहनों की तय उम्र पूरी हो चुकी है, उन्हें पेट्रोल पंपों से ईंधन न देने के लिए प्रशासन सख्त निगरानी तंत्र विकसित कर रहा है। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी और यदि कोई एंड-ऑफ-लाइफ व्हीकल ईंधन भरवाने की कोशिश करता है, तो उस पर कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि यह प्रतिबंध केवल कागज़ों तक सीमित न रह जाए, बल्कि जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू हो। उन्होंने कहा, “यह अभियान जनता को भी महसूस होना चाहिए ताकि लोग समझें कि दिल्ली की हवा को बचाने के लिए अब कठोर निर्णय लेना ज़रूरी हो गया है।”
सीएम रेखा गुप्ता ने दोहराया कि दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पूरी निष्ठा से पालन कर रही है और राजधानी की हवा को साफ करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से भी सहयोग की अपील की।
बता दें कि दिल्ली में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को “एंड-ऑफ-लाइफ व्हीकल्स” की श्रेणी में रखा गया है, जिनका पंजीकरण स्वत: रद्द माना जाता है और उनका सड़क पर चलना प्रतिबंधित है।
पेट्रोल पंप पर ऐसे यंत्र लगाए जा रहे हैं, जो ऐसे वाहनों की पहचान करेगा, फिर कर्मचारी को बताएगा, जिससे उसे ईंधन नहीं मिल पाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Jun 2025 10:27 PM IST